Ramgarh सीएसआर के तहत दिव्यांगजनों को सौपा गए सहायता उपकरण
71 दिव्यांगों को मोटर व मैनुअल ट्राई साइकिल, फोल्डिंग व्हीलचेयर, ध्वनि यंत्र आदि उपलब्ध कराए गए
रामगढ़: माण्डु प्रखंड कार्यालय के सभागार में सीएसआर के तहत एलिम्को एवं सीसीएल एजेंसी द्वारा आयोजित किये गए कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग जनों को सहायता उपकरण सौपे गए।
सीसीएल एवं एलिम्को द्वारा कुल सीएसआर के तहत कुल 71 दिव्यांगों को सहायता एवं स्वास्थ्य उपकरण जैसे मोटर ट्राई साइकिल, मैनुअल ट्राई साइकिल, फोल्डिंग व्हीलचेयर, ध्वनि यंत्र आदि उपलब्ध कराए गए।
इस अवसर पर सीडीपीओ माण्डु आरती कुमारी ने एलिम्को एवं सीसीएल द्वारा संयुक्त रुप से सीएसआर के तहत किए गए इस प्रयास की सराहना करते हुए उनके द्वारा किये गए कार्यों के लिए धन्यवाद कहा।
उक्त अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी माण्डु, एल एस, एलिम्को एवं सीसीएल के प्रतिनिधियों सहित अन्य उपस्थित थे।