Logo
ब्रेकिंग
आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन, आजसू ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला

Rajrappa ट्रक और कार में हुई जोरदार टक्कर, कार पर सवार चार युवक घायल

घायलों में रोहित सोनी, विनोद ठाकुर, मुकेश अग्रवाल और रितेश कुमार शामिल हैं

रजरप्पा थाना क्षेत्र अंतर्गत बारलौंग चौक के पास बुधवार सुबह एक एलपी ट्रक संख्या जेएच02डब्लू5939 और एक स्विफ्ट कार संख्या जेएच09एएन0334 में जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और कार पर सवार चार लोगों को गंभीर चोटें आई है। बताया गया कि एलपी ट्रक रामगढ़ की ओर से आ रही थी।


इस बीच चास से रामगढ़ की ओर जाने के क्रम में बारलौंग चौक के पास ट्रक और कार में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। साथ ही कार पर सवार चार लोग घायल हो गए। घायलों में चास निवासी 21 वर्षीय रोहित कुमार सोनी पिता दुर्गा सोनी, 28 वर्षीय विनोद ठाकुर पिता कृष्णा ठाकुर, 22 वर्षीय मुकेश अग्रवाल और 24 वर्षीय रितेश कुमार शामिल हैं। घटना की जानकारी मिलने पर रजरप्पा थाना के सअनि एस मुर्मू, आरक्षी अनिल कुमार और हृदय नारायण सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे। इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों और रजरप्पा पुलिस के प्रयास से सभी घायलों को कार से निकाला गया और 108 एंबुलेंस की मदद से सभी को इलाज हेतु रामगढ़ स्थित सदर अस्पताल भेजा गया। दुर्घटनाग्रस्त कार में झारखंड मुक्ति मोर्चा का प्रतीक चिह्न लगा हुआ था।