Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन, आजसू ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला माँ को कैद कर कुंभ गए बेटे की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने किया तलब, विधायक ने कि कार्रवाई की मांग

बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा व स्वास्थ्य का लाभ दिलाना आजसू की प्राथमिकता : ब्रह्मदेव

जिप अध्यक्ष ने कुंदरूकला पंचायत के लोधमा में किया ट्रांसफार्मर का उद्घाटन

चितरपुर : कुंदरूकला पंचायत के लोधमा में रविवार को 100 केबीए का नया ट्रांसफार्मर का उदघाटन किया गया। उदघाटन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रामगढ़ जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो व विशिष्ट अतिथि मुखिया शीला देवी, पूर्व 20 सूत्री सदस्य रामगढ़ धनेश्वर महतो द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।

मौके पर उन्होंने कहा कि रामगढ़ जिला के हर गांव तक  बिजली पहुंचाने का कार्य करेगी आजसू। क्योंकि आजसू पार्टी हर समस्याओं के समाधान हेतु कृतसंकल्प है। उन्होंने आगे कहा सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति पार्टी गंभीर है। इन सभी योजनाओं का लाभ दिलाना ही आजसू की प्राथमिकता है। इससे पूर्व मुख्य अतिथि के यहां पहुंचने पर उनका स्वागत ग्रामीणों द्वारा माल्यार्पण कर किया गया। ज्ञात हो कि यहां लगा ट्रांसफार्मर दो दिन पूर्व खराब हो गया था। जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी व जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव को दिया। जिसके बाद सांसद की पहल पर 100 केबीए ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया गया।
मौके पर आजसू के वरिष्ठ नेता किशुनराम मुंडा, धनेश्वर यादव, हीरा गोप, रघुवीर यादव, राजकुमार यादव, दिलीप यादव, गोपाल बेदिया, गोपाल यादव, अनूप यादव, शंकर यादव, कृष्णा यादव, शैलेंद्र यादव, टिंकू बेदिया, भवानी यादव, मदन यादव, रोहित यादव, अनिल बेदिया, जगन बेदिया सहित अन्य कई ग्रामीण मौजूद थे।