Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन, आजसू ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला माँ को कैद कर कुंभ गए बेटे की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने किया तलब, विधायक ने कि कार्रवाई की मांग

आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव रोशन लाल चौधरी विस्थापितों का संपूर्ण समर्थन करने का किया घोषणा

कहां विस्थापित -प्रभावित ग्रामीणों के साथ उनके लड़ाई में साथ खड़ी है आजसू पार्टी

पीवीयूएनएल के खिलाफ नौकरी पुनर्वास और मुआवजा की मांग को लेकर आंदोलनरत ग्रामीणों को मिला आजसू पार्टी का संपूर्ण समर्थन

पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज का कड़े तेवर में किया विरोध, लाठीचार्ज के दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई का किया मांग

विस्थापितों के हक और अधिकार की लड़ाई के लिए उग्र आंदोलन करने की दी चेतावनी

पतरातू : पीवीयूएनएल के खिलाफ विस्थापित -प्रभावित संघर्ष मोर्चा के बैनर तले 25 गांव के ग्रामीणों की अपनी जमीन के बदले नौकरी, पुनर्वास व मुआवजा की मांग पर पीवीयूएनएल प्रबन्धन से आर-पर की लड़ाई में आजसू पार्टी पूरी तरह से उनके साथ खड़ी है। विस्थापितों के हक और अधिकार की लड़ाई के लिए उग्र आंदोलन करेगी आजसू पार्टी ।

उक्त बातें आजसू पार्टी के केंद्रीय महा सचिव सह बड़का गांव विधानसभा प्रभारी रौशन लाल चौधरी ने प्रेस वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि अपनी माँगों के लिए पिछले 48 घण्टे से भूख हड़ताल पर बैठे विस्थवितो की देख रेख एव मेडिकल जांच की कोई व्यवस्था नही की गई । ये जिला प्रशासन की उदासीन रवैया को दर्शाता है, जिससे कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है श्री चौधरी ने कहा की अगर कोई अप्रिय घटना हुई तो इसकी पूरी जम्मरवारी जिला प्रशासन की होगी और विस्थापितों के हक और अधिकार की लड़ाई के लिए उग्र आंदोलन करने को आजसू पार्टी बाध्य होगी ।

लाठीचार्ज का मामला विधानसभा में उठाएंगे : विधायक

वही इन आंदोलनकारियों के मनोबल और हौसला को बढ़ाते हुए उन्हें उर्जा प्रदान करने के लिए आजसू पार्टी के वरीय नेता गोमिया विधानसभा के विधायक लंबोदर महतो पतरातू पहुंचे और आजसू पार्टी द्वारा लिए गए निर्णय के तहत इन विस्थापितों के साथ कदम से कदम मिलाकर न्याय दिलाने के लिए आंदोलन करने की बात कही, साथ ही उन्होंने आंदोलन कर रहे हैं ग्रामीणों पर लाठीचार्ज का कड़े तेवर में विरोध करते हुए इस मामले को विधानसभा में उठाने की बात कही ।

पतरातू से राहुल पाठक की रिपोर्ट