Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन, आजसू ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला माँ को कैद कर कुंभ गए बेटे की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने किया तलब, विधायक ने कि कार्रवाई की मांग

Patratu सोशल मीडिया के माध्यम से सुर्खियों में आया प्रकृति की गोद में बसा पलानी जलप्रपात

पहाड़ी से गिरता हुआ झर झर पानी, खूबसूरत वादियां में लोगों के मन मोह रहा है

पतरातू: रांची से महज 43 किलोमीटर दूर रामगढ़ जिला के पतरातू प्रखंड में टूरिज्म हब के नाम से प्रख्यात पतरातु लेक रिसोर्ट स्थित है। जहां 365 दिन सैलानी पतरातु लेक रिसोर्ट का दीदार करने को आते हैं। लेकिन लॉकडाउन में यह बंद पड़ा हुआ है, लेकिन सैलानियों का आना बदस्तूर जारी है पतरातू लेक रिसोर्ट से पश्चिम दिशा में महज 3 किलोमीटर दूर पलानी गांव स्थित पलानी जलप्रपात सोशल मीडिया के माध्यम से सुर्खियों में आ गया।

प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में सैलानी जलप्रपात जाकर झरने का भरपूर आनंद उठा रहे हैं। सैलानी फोटो और सेल्फी खिंचवाने से मन को रोक नहीं पा रहे हैं । वही वाटरफॉल से गिरते ठंडे पानी में नहाने से बाज नहीं आ रहे हैं । सैलानियों को झरना तक जाने के लिए पैदल काफी मशक्कत करनी पड़ती है। लेकिन जलप्रपात की खूबसूरती की बातें सुनकर सैलानी अपने आप को रोक नहीं पाते हैं, पहाड़ी से गिरता हुआ झर झर पानी, खूबसूरत वादियां लोगों के मन मोह लेते हैं।

बस झारखंड की हेमन्त सरकार की एक नजर की जरूरत है तो पलानी जलप्रपात भी हुंडरू , जोंनहा और दशम जलप्रपात से कम नहीं है। यहां पर भी अगर पर्यटन विभाग द्वारा कायाकल्प किया जाएगा तो लोगों का रोजगार का भी सृजन होगा।