चितरपुर रजरप्पा एवं गोला में जंगली हाथियों का कहर जारी
हाथियों का झुंड पहुंचा रजरप्पा से सटे लेडी डूंगरी, घर व खेत में लगे धान की फसल को किया नष्ट
रजरप्पा व गोला में एक झुंड में शामिल आधा दर्जन के करीब हाथियों का एक दल 1 सप्ताह से जमे हुए हैं। जिससे आसपास के क्षेत्रों में दहशत बना हुआ है। साथ ही खेतों में काम करने वाले लोग भी सहमे हुए हैं। कई लोगों ने इसकी जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दिया है।
इसके बावजूद हाथी को भगाने के लिए किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई। इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों का झुंड आसपास के क्षेत्रों में घर में व खेत में लगे धान की फसलों को नष्ट कर दिया। हाथियों के झुंड ने गोला के बड़का जरा निवासी मोहम्मद अली अंसारी के घर को तोड़कर 1 डराम चावल, वह घर के सामान को नष्ट कर दिया। लगे बादाम व कांदा को भी बर्बाद कर दिया। हाथियों का तांडव खोखा, भूचुंगदिह, लेडी डूंगरी आसपास के खेतों में लगे धान के फसल को हाथियों द्वारा नष्ट कर दिया गया है। जिससे किसानों को भारी आर्थिक क्षति हुई है। इधर दामोदर नदी पार करते हुए हाथियों का एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है।