Logo
ब्रेकिंग
रांची एक्सप्रेस के ब्यूरो चीफ अनिल विश्वकर्मा के पिता महेश विश्वकर्मा का निधन आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त

Chitarpur रजरप्पा पुलिस ने दो अलग-अलग मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

रजरप्पा पुलिस में दो अलग-अलग मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। जेल जाने वालों में रांची के बुढ़मू निवासी जाकिर खान उर्फ ढूपुआ, पुंदाग निवासी अहमद रजा उर्फ राजू और चितरपुर के सांडी निवासी मुकेश करमाली शामिल हैं।

पुलिस ने बताया कि सांडी निवासी मुकेश करमाली पर रजरप्पा प्रोजेक्ट मोड़ स्थित होटल वसुंधरा वाटिका में तोड़फोड़ के दौरान पुलिस कार्य में बाधा डालने के आरोप में मामला दर्ज था। जिसे रजरप्पा थाना के अवर निरीक्षक रघुराय कोटवार ने उसके घर से गिरफ्तार किया। जबकि पिछले दिनों कुल्ही चौक से 11000 वोल्ट के तार की चोरी की गई थी।

इसके बाद वहां से रेकी करने के आरोप में जाकिर खान और अहमद रजा पर धारा 379 के तहत मामला दर्ज था। इन दोनों को रजरप्पा थाना प्रभारी विनोद कुमार मुर्मू ने गिरफ्तार किया। इसके बाद कागजी कार्रवाई करने के बाद तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया।
चितरपुर से इमरान अंसारी की रिपोर्ट