Logo
ब्रेकिंग
राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन, आजसू ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला माँ को कैद कर कुंभ गए बेटे की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने किया तलब, विधायक ने कि कार्रवाई की मांग आकर्षक 50% के डिस्काउंट के साथ TSS द सिल्वर सीजर ब्यूटी सलून का हुआ सुभारम्भ बूढ़ी माँ को घर में बंद कर पुण्य कमाने कलयुगी बेटा गया कुम्भ, माँ प्लास्टिक खाने को हुई मजबूर शहीद कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी को बिदाई देने उमड़ा जनसैलाब, उपायुक्त ने दी श्रद्धांजलि Jmm के राज्यव्यापी सदस्यता अभियान से रामगढ़ में बड़ी संख्या में जुड़ रहें लोग Royal इंटरप्राइजेज के सौजन्य से Addo ब्रांड के connect पार्टनर मीट का रामगढ़ में आयोजन |

Patratu पुलिस की सख्ती के बाद विस्थापितों का आंदोलन हुआ और भी उग्र, 9 को करेंगे उपवास

विस्थापितों का आंदोलन छठवें दिन जारी, 8 सितंबर को निकलेगा मशाल जुलूस

पतरातू : किसी ने खूब का कि जब शहर में आग लगती है तो मकानात जल जाते हैं और जब पेट में आग लगती है तो इमानात जलजाते है ऐसा ही नजारा पतरातू क्षेत्र के विभिन्न गांव में कुछ दिनों से देखने को मिल रहा है।

जहां अपनी हक और मांग के लिए करीब 25 गांव के लोग पिछले 6 दिनों से आंदोलन करते नजर आ रहे हैं। भले ही उनके आंदोलन का अस्थल और तरीका बदला हो मगर उनके तेवर में और भी आक्रोश देखने को मिल रहा है।

हम बात कर रहे हैं विस्थापित प्रभावीत संघर्ष मोर्चा की जिसके बैनर तले पतरातू के करीब 25 गांव के सैकड़ों लोग नौकरी, मुआवजा व पुनर्वास की मांग को लेकर बीते 2 सितंबर से पीवीयूएनएल के खिलाफ आंदोलनरत है। आज इस आंदोलन का छठवां दिन है । आपको बताते की ये लोग अपनी मांग को लेकर 2 सितंबर को पीवीयूएनएल के गेट के समक्ष अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे थे ।

जहां से इनको पुलिस प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद हटना पड़ा इस बीच पुलिस और ग्रामीणों के बीच काफी नोकझोंक भी हुई अंततः पुलिस की सख्ती के बाद इनको धरना स्थल से हटना पड़ा। जिससे यह और भी आक्रोशित हो उठे और इन्होंने अपना विरोध व्यक्त करते हुए विभिन्न क्षेत्र में प्रबंधन विरोध में नारेबाजी करते हुए पुतला जलाया।

और अब इन आंदोलनकारियों का धरना अपने अपने गांव से जारी है कहीं मंदिर के धर्मशाला में कहीं सड़क के किनारे कहीं पने घर से तो कहीं खुले मैदान से आंदोलनकारी अपने अनिश्चितकालीन धरने को जारी रखे हुए इसी विरोध की कड़ी में इन लोगों के द्वारा 9 सितंबर को अपने अपने आवास पर 24 घंटों का उपवास करेंगे और उसके बाद फिर आगे की रणनीति तय की जाएगी