Patratu पतरातू वेलफेयर सोसाइटी ने लोगों के बीच मास्क एवं तुलसी पौधे का वितरण किया
कोरोना के प्रति लोगों को किया जागरूक, बचाओ के दिए कई टिप्स
पतरातू: समाज सेवा के लिए संकल्पित संस्था पतरातु वैलफेयर सोसाइटी ने लॉकडाउन में कोई भी व्यक्ति भूखा ना रह जाए इस उद्देश्य के तहत गरीब जरूरतमंद और असहाय लोगों के बीच नियमित रूप से कई महीनों तक भोजन बांटने का काम किया ।
वही लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए बड़ी तादात में जरूरतमंद लोगों के बीच मास्क, सेनिटाइजर का लगातार वितरण किया। वही अपने मानवीय पहल के तहत लोगों को कोरोना से सुरक्षित रखने के लिए पीटीपीएस कॉलोनी के लगभग 50 परिवार के बीच मास्क के साथ – साथ तुलसी पौधा का वितरण किया। पतरातू वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष शशि रंजन प्रसाद सिंह के निर्देश पर आयोजित इस वितरण कार्यक्रम में लोगों को कोरोना से बचाओ संबंधित कई जानकारियां दी गई। वही खुद को सुरक्षित रखने के लिए समाजिक दुरी तथा घरों में ही रहने की सलाह दी गयी। समाज हित से जुड़े इस कार्य
को सफल बनाने में मुख्य रूप से उमा सिन्हा, मालती गुप्ता, सोहानी पाठक, शारदा देवी, सुनयना देवी और बबीता देवी आदि ने अहम भूमिका निभाई।