Logo
ब्रेकिंग
झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय दुलमी का मंत्री रामदास सोरेन ने किया उद्धघाटन। हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल की संसदीय सत्रों में पहली ही बार में बेमिसाल उपलब्धि गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा रामगढ़ के लगातार दूसरी बार प्रधान बने परमिंदर सिंह कालरा एलपी ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरी ऑटो को मारी टक्कर । चार की मौत , आधा दर्जन बच्चों की हालत नाजुक ... पुलिस एसोसिएशन रामगढ़ शाखा का चुनाव संपन्न, मंटू अध्यक्ष और अनंत बने सचिव प्रेस क्लब रामगढ़ के भवन में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत पिछड़े वर्ग की जातियों के अध्ययन को लेकर उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में ... अकादमी संगीत की शिक्षा और कला को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम है सुधीर मंगलेश ब्रेन हेमरेज से पीड़ित पिता के इलाज लिए आर्थिक सहायता देने कि मांग Monginis Cake Shop अब आपके शहर रामगढ़ में, Anshu plaza, नईसराय

रामगढ़ जिले की पिछले एक पखवारे की विशेष रिपोर्ट

रामगढ़ जिले के सिद्धू कान्हू मैदान में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उपायुक्त संदीप सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस मौके पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आज का दिन शुभ अवसर होता है कि जब हम पुनः संकल्प लेते हैं कि जो कार्य हम कर रहे हैं उसका देश, राज्य और जिले में क्या योगदान होगा तथा कैसे हम देश की सेवा में अपने को लगा सकते हैं।

इस मौके पर सदर अस्पताल में ब्लड डोनेशन कैंप का भी आयोजन हुआ। इस दौरान अलग-अलग ग्रुप के कुल 13 यूनिट ब्लड कलेक्ट किए गए।

पर्यावरण संतुलन के उद्देश्य से झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री एवम गिरिडीह के सांसद ने विते दिनों जिले के दुलमी में फलदार पौधा रोपण कर विभिन्न जगहों पर सैकड़ों फलदार वृक्ष बांटे।

इस कार्यक्रम में जिला परिषद के चेयरमैन सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने मुख्य रूप से शिरकत किया। प्रधानमंत्री के आव्हान पर लोकल वोकल के नारे को सशक्त करते हुए इस वर्ष राखी के त्यौहार पर शहर सहित सूदूरवर्ती देहात की कामकाजी महिलाओं ने घरों में ही रखी बनाया। महिलाओं ने अपने इस प्रयास से चाइनीज राखियो के करीब 15 लाख के व्यापार को जिले में ठप्प कर दिया।