श्री कृष्ण विद्या मंदिर के स्टूडेंट्स ने बनाई एक से बढ़कर एक रंग-बिरंगी राखियां
प्रतियोगिता में तिरंगा राखी एवं कोविड-19 से संबंधित राखी रही विशेष आकर्षण
रामगढ़: रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर श्री कृष्ण विद्या मंदिर के द्वारा स्टूडेंट्स के लिए राखी बनाने की ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिससे कक्षा प्रथम से बारहवीं तक के बच्चों ने भाग लिया और विभिन्न प्रकार की राखियों का ऑनलाइन प्रदर्शन किया । इस प्रतियोगिता का विशेष आकर्षण तिरंगा राखी एवं कोविड-19 को ध्यान में रख रखकर बनाई गई राखी थी । इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य जॉर्ज माइकल निस ने बच्चों को उनके इस कार्य के लिए प्रोत्साहन दिया एवं सराहना की।