Logo
ब्रेकिंग
नवनिर्मित श्रीश्याम मंदिर में बाबा के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की भव्य तैयारी शुरु रामगढ़ जिले के छात्र छात्राओं को जल्द मिलेगा साइकिल, उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय साइकि... 18 दिसंबर को सिदो कान्हू मैदान में होगा जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन। रामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई से व्यापारियों में हुआ सुरक्षा का माहौल उत्पन्न Nda प्रत्याशी सुनीता चौधरी के साथ दुलमी में हुई घटना पर रजरप्पा थाना में मामला दर्ज! रामगढ़ विधानसभा में 72.22 प्रतिशत मतलब 258393 मतदाताओं ने किया मतदान। रामगढ़ करेगा वोट, 20 नवंबर के नारे से गूंज उठा शहर।l रामगढ़ विधानसभा के निर्देलीय प्रत्याशी पंकज ने जनसंपर्क कर मांगा वोट श्री गुरु नानक देव जी की 556वें जयंती पर रामगढ़ में निकाला भव्य शोभायात्रा जिला प्रशासन रामगढ़ का प्रयास हुआ सफल, बड़कागांव विधानसभा में 68.8 फ़ीसदी हुआ मतदान

लॉकडाउन के नियमों की अवमानना करने पर दो दुकानों को किया गया सील

कैंट व नगर परिषद में कपड़े, रेडीमेड गारमेंट्स, होजरी व फुटवियर आदि की दुकान खोलने की अनुमति

रामगढ़: कोरोनावायरस कोविड-19 से बचाव एवं इसके रोकथाम हेतु पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है। इस दौरान जिला प्रशासन, रामगढ़ द्वारा कोविड-19 को रोकने हेतु सभी तरह के प्रयास किए जा रहे हैं ।

गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन के बाद रामगढ़ जिला अंतर्गत शहरी क्षेत्र (कैंट एरिया व नगर परिषद) में कपड़े, रेडीमेड गारमेंट्स, होजरी व फुटवियर जूते चप्पल आदि की दुकानें खोलने की अनुमति दी गई है।

इस दौरान अंचल अधिकारी पतरातू श्री निर्भय कुमार द्वारा चलाए गए जांच अभियान में पतरातू प्रखंड अंतर्गत पतरातू बाजार क्षेत्र में दो दुकानों को शहरी क्षेत्र(कैंट एरिया व नगर परिषद) में ना आने के बावजूद दुकान खोलने का दोषी पाया गया। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए अंचल अधिकारी पतरातू श्री निर्भय कुमार के द्वारा दोनों दुकानों को सील कर दिया गया।