Logo
ब्रेकिंग
आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन, आजसू ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला

Jamshedpur सामाजिक और राजनीतिक संगठन पूर्णत लॉकडाउन करने की कर रहे है मांग

प्रशासन के सख्ती के बावजूद लोग बाजारों में बिना मास्क के नजर आ रहे हैं

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम का पूरा प्रशासन आज क्वॉरंटीन है जमशेदपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय डीटीओ कार्यालय कई थाने सभी जमशेदपुर अधिसूचित समिति मानगो  अधिसूचित समिति जुगसलाई नगर पालिका अवं नर्सिंग होम कोरोना की मार झेल कर सील कर दिए गए हैं इससे लोगों में अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है कई जरूरी काम रुक गए हैं लोगों से अपील की जा रही है गेट पर लगे शिकायत पेटी पर अपनी शिकायत लिखित डाल दे कोई भी अधिकारी अगले तीन दिन तक आम लोगों से नहीं मिलेंगे  ।

प्रशासन के सख्ती के बावजूद लोग बाजारों में बिना मास्क के नजर आ रहे हैं

जमशेदपुर जिले में कोरोना मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है । पूर्वी सिंहभूम में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या नौ सौ के आंकड़े को पार कर चुकी है और अब तक जमशेदपुर में 15 लोगों की मौत हो चुकी है । उधर कोरोना पर अंकुश कैसे लगे उसको लेकर जिला प्रशासन के द्वारा चौक चौराहों पर  लाउडस्पीकर से  लोगों को मास्क पहनने  और सैनिटाइजर  यूज करने की  अपील की जा रही है । प्रशासन के अभी के बावजूद लोग बाजारों में बिना मास्क के नजर आ रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग भी का भी पालन करते नजर नहीं आ रहे ।

सामाजिक और राजनीतिक संगठन दोबारा पूर्णत लॉकडाउन करने की कर रहे है मांग

वहीं दूसरी ओर कई सामाजिक संगठन राजनीतिक संगठन ने भी सरकार से अपील कर रही है  कि एक बार फिर से पूर्णता लॉकडाउन लगाया जाए  ताकि बढ़ते कोरोनावायरस  के संक्रमण को  रोका जा सके हालांकि  कई बाजार के दुकानदारों ने स्वेच्छा से आपने दुकान बंद रखी है ।
उधर शहर की स्थिति भयावह होती जा रही है ।और सरकार प्रशासन को चाहिए कि एक बार फिर लॉकडाउन पूरे शहर को कर दे।