Logo
ब्रेकिंग
आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन, आजसू ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला

बसंतपुर में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना का 42 वां कैंप लगाया गया

मांडू के बसंतपुर में लगाया गया स्वास्थ्य जांच शिविर,15 गर्भवती महिलाओं का हुआ इलाज

रामगढ़। डॉक्टर सांत्वना शरण मदर एंड चाइल्ड हेल्थ केयर सेंटर रामगढ़ के द्वारा जिला के मांडू प्रखंड के बसंतपुर में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना का 42 वां कैंप लगाया गया। जिसका मुखियापति निर्मल महतो के द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया।यह प्रयास जून 2016 से शुरू होकर अनवरत चलता आ रहा है।
यह कैंप हर महीना के 9 तारिख को रामगढ़ जिला के विभिन्न विभिन्न पंचायतों में लगाया जा रहा है।इस बार 9 सितंबर को अपरिहार्य कारण से यह कैंप आज लगाया गया। इस शिविर में 15 गर्भवती महिलाओं के अलावा दो अन्य महिलाओं को भी मुफ्त रक्त जांच डॉक्टरी सलाह मुफ्त दवाओं का वितरण एवं गर्भावस्था में किए जाने वाले व्यायाम की जानकारी दी गई। साथ साथ अपने आसपास का वातावरण साफ रखने, स्तनपान एवं उचित खान पान के बारे में विस्तार से बताया गया।

रामगढ़ शहर से 40 किलो मीटर की दूरी पर ग्रामीण इलाके में आज मदर एंड चाइल्ड हेल्थ केय र सेंटर रामगढ़ की पूरी टीम ने उत्साह के साथ आज के इस शिविर को संपन्न किया और आगे अनवरत जारी करने का संकल्प लिया है।