Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन, आजसू ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला माँ को कैद कर कुंभ गए बेटे की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने किया तलब, विधायक ने कि कार्रवाई की मांग

Ramgarh चुटुपालु घाटी में आर्मी गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त एक जवान कि मौत, दो की हालत गंभीर

एअर डिफेन्स की गाड़ी एक पाइप लदी ट्रेलर गाड़ी से जा टकराई

रामगढ़:लद्दाख जा रही आर्मी डिफेंस की गाड़ी रामगढ़ के चुट्टूपाल्लु घाटी में हुई दुर्घटनाग्रस्त, एक जवान की हुई मौत दो हुए गंभीर रूप से घायल। रामगढ़ जिले से होकर गुजरने वाली प्रदेश की लाइफलाइन राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 33 में स्थित चुट्टूपाल्लु घाटी में आज एयर डिफेंस की एक बड़ी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

इस सड़क हादसे में सेना के एक जवान की मौत मौके पर हो गई तथा दो गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको ईलाज के लिए रामगढ़ आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया।आर्मी एयर डिफेन्स का यह वाहन ओडिशा के भवनेश्वर से रांची के रास्ते जवान एवम सामान को लेकर लद्दाख के लिए जा रहा था। ब्रेक फेल होने की वजह से आगे जा रहे पाईप लदे ट्रेलर में पीछे से टक्कर होने से यह घटना घटी। सेना के मृतक चालक का नाम हवलदार अलख राजन था जबकि घायलों में नायक कृष्ण कुमार एवम सुभाष रेड्डी थे। घटनाक्रम के अनुसार सेना की तीन गाड़ी कतारबद्ध काफिले में घाटी से गुजर रही थी जिसने अपने आगे चल रहे पाईप लोड ट्रेलर को ब्रेक फेल होने की वजह से टक्कर मारी जिससे यह हादसा हुआ। ट्रेलर अलकडीहा रोड लाइन की थी जो पाईप लेकर ओडिशा के राउरकेला से बिहार के बरौनी जा रही थी। हादसे की सूचना पाकर आर्मी के अधिकारियों ने घटनास्थल पर जाकर उसका गहन निरीक्षण किया। पूरे मामले में जिले के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि घाटी में सेना के गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई जिसमें उसके ड्राइवर की मौत हो गई तथा दो सैनिकों को इलाज के लिए भेजा गया है साथ ही एक तरफ से सड़क को बंद कर कार्रवाई की जा रही है l
मौके पर ट्रेलर के ड्राइवर ने बताया कि ब्रेक फेल होने की वजह से मेरी गाड़ी में पीछे से आकर सेना की गाड़ी ने टक्कर मारी जिससे यह हादसा हुआ और सेना के जवान की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि उसके दो घायलों को अस्पताल भेजा गया l