Logo
ब्रेकिंग
झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय दुलमी का मंत्री रामदास सोरेन ने किया उद्धघाटन। हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल की संसदीय सत्रों में पहली ही बार में बेमिसाल उपलब्धि गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा रामगढ़ के लगातार दूसरी बार प्रधान बने परमिंदर सिंह कालरा एलपी ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरी ऑटो को मारी टक्कर । चार की मौत , आधा दर्जन बच्चों की हालत नाजुक ... पुलिस एसोसिएशन रामगढ़ शाखा का चुनाव संपन्न, मंटू अध्यक्ष और अनंत बने सचिव प्रेस क्लब रामगढ़ के भवन में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत पिछड़े वर्ग की जातियों के अध्ययन को लेकर उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में ... अकादमी संगीत की शिक्षा और कला को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम है सुधीर मंगलेश ब्रेन हेमरेज से पीड़ित पिता के इलाज लिए आर्थिक सहायता देने कि मांग Monginis Cake Shop अब आपके शहर रामगढ़ में, Anshu plaza, नईसराय

किसानों की आय दोगुनी करने के प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने के लिए मेघदूत ऐप को लांच किया गया है

किसानों को मौसम की पूर्व जानकारी देगा, जिससे किसान बेवजह मौसम की मार के कारण होने वाले नुकसान से बच पाएंगे।

रामगढ़ जिले के किसानों को अब खेती से जुड़ी समस्याओं का समाधान और मौसम पूर्वानुमान की जानकारी मेघदूत मोबाइल एप्लीकेशन से मोबाइल पर ही मिलेगी। यह बातें रामगढ़ कृषि विज्ञान केंद्र मांडू के प्रमुख वैज्ञानिक डॉक्टर दुष्यंत राघव ने न्यूज लेंस से बात करते हुए बताई। उन्होंने यह भी बताया कि केंद्र से ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के तहत किसानों को इसकी जानकारी सप्ताह में दो बार मंगलवार एवं शुक्रवार को दी जा रही है। इससे किसान काफी लाभान्वित हो रहे हैं।

अब इस प्रक्रिया को और भी सरलता के साथ किसानों के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है जिससे किसान डिजिटल इंडिया की ओर अग्रसर होने लगे हैं। इसके प्रचार प्रसार की जिम्मेवारी सभी कृषि विज्ञान केंद्रों में संचालित ग्रामीण कृषि मौसम सेवा को दी गई है। यह मेघदूत ऐप भारत मौसम विज्ञान विभाग, भारतीय उष्ण कटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के संयुक्त पहल का नतीजा है। इस मसले पर बात करते हुए रामगढ़ कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि वैज्ञानिक ने बताया कि मेघदूत ऐप हमारे किसान भाइयों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है इसके बारे में सप्ताह में दो बार मंगलवार एवं शुक्रवार को पांच दिवसीय सलाह मुफ्त दी जाती है, किसान भाई अगर इसे अपने एंड्राइड फोन में डाउनलोड करेंगे तो मौसम की जानकारी और कृषि तकनीक से संबंधित जानकारी और समय पर खेती के लिए जो भी आवश्यक सूचना है वह उपलब्ध होंगी, यह मेघदूत एंड्राइड फोन में आसानी से लोड हो जाता है और अभी भारतीय मौसम विज्ञान के साथ ईएमयू हुआ है उसी के तहत किसानों को मौसम संबंधी सूचना देने के लिए ग्रामीण मौसम कृषि सेवा योजना कृषि विज्ञान केंद्रों पर चल रही है उसी के तहत हम लोग मेघदूत ऐप को प्रचारित एवं प्रसारित कर रहे हैं, यह डिजिटल इंडिया की तरफ बढ़ता हुआ एक लगाव है, अभी सारी सूचनाएं मोबाइल की उंगलियों पर सिमट कर रह गई हैं, हमारा भी यह प्रयास है कि किसान भाइयों को मोबाइल के माध्यम से इस को पहुंचाएं, मेरा अनुरोध है कि समय समय पर किसान इससे जानकारी लेते रहें और मेघदूत से मौसम संबंधित पूर्वानुमान से जरूर लाभान्वित हो…
इस विषय में एक किसान ने बताया कि मेघदूत ऐप किसानों के लिए बहुत लाभदायक इसलिए भी है कि हमारे प्रधानमंत्री का जो सपना था कि किसान के इनकम को दोगुना करना है उसको भी ये मजबूती प्रदान करता है और साथ ही साथ हम लोग तो मौसम और पानी पर निर्भर करते हैं लेकिन इस ऐप के आ जाने से मौसम का पूर्वानुमान हो जाता है और उस हिसाब से हम लोग खेतों में बुवाई कर लेते हैं इससे हम लोगों को थोड़ा सा नुकसान कम हो रहा है, और फायदा तो हो ही रहा है और प्रधानमंत्री का जो सपना है कि किसान के आय को दोगुना किया जाए उसको भी मजबूती मिलने लगा है