Logo
ब्रेकिंग
आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन, आजसू ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के गृह पंचायत में समारोह आयोजित कर पैंट शर्ट व साड़ी का किया गया वितरण

निबंधित 99 लाभुकों के बीच शर्ट पैंट एवं साड़ी का वितरण किया गया

रामगढ़: मंगलवार को माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के गृह पंचायत में पैंट शर्ट व साड़ी का वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग झारखंड भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत निबंधित कामगारों के बीच मंगलवार को गोला प्रखंड के पंचायत सचिवालय ऊपर बरगा में निबंधित 99 लाभुकों के बीच शर्ट पैंट एवं साड़ी का वितरण किया गया।
वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि रामगढ़ की रामगढ़ विधायक श्रीमती ममता देवी मुख्य रूप से उपस्थित थी। सर्वप्रथम विधायक ममता देवी का स्वागत जिला श्रम अधीक्षक दिगंबर महतो के द्वारा फूलों का गुलदस्ता देकर किया गया। वितरण समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ममता देवी ने कहा कि झारखंड की सरकार, हेमंत सोरेन की सरकार श्रमिकों गरीबों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। झारखंड की सरकार के द्वारा प्रवासी श्रमिकों को ट्रेन के माध्यम से और हवाई जहाज के माध्यम से इस लोक डाउन में अपने प्रदेश लाने का काम किया गया है। उन्होंने सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन व श्रम नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता की तारीफ करते हुए कहा की झारखंड में पहली सरकार है जो मजदूरों के लिए शर्ट पैंट और साड़ी का वितरण कर रही है। उन्होंने उपस्थित मजदूरों को हेमंत सोरेन सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए तारीफ की वहीं जिला श्रमाअधीक्षक दिगंबर महतो ने स्वागत भाषण देते हुए श्रम नियोजन प्रशिक्षण विभाग की कल्याणकारी योजनाओं को आम लोगों एवं उपस्थित जनों को बताया उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं और जो पंजीकृत नहीं है उन्हें पंजीकृत कराएं।
इस अवसर पर ऊपर का पंचायत के मुखिया जयपाल सिंह, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी बसंत महतो, श्रमिक मित्र नरेश रविदास सहित 99 पंजीकृत लाभुक उपस्थित थे।