Logo
ब्रेकिंग
आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन, आजसू ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला

Ramgarh डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदानों को भाजपा ने याद किया

जयंती के मौके पर भाजपाइयों ने दर्जनों पौधारोपण किया

रामगढ़: भाजपा कार्यालय में मंगलवार को रामगढ़ कैन्ट मण्डल के तत्वावधान में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 120 वीं जयंती मनाई गई। भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्व मुखर्जी के पदचिंहों पर चलने की बात कही।

भाजपा जिला कार्यालय में मंगलवार को जयंती र्कार्यक्रम का आयोजन हुआ। प्रदेश प्रभारी सह हजारीबाग जिला संगठन प्रभारी बाल मुकुंद सहाय मुख्य अतिथि मौजूद थे। मुख्य अतिथि श्री सहाय ने डॉ श्यामा प्रसाद के संघर्षपूर्ण जीवन पर चर्चा किए। कहा कि जनसंघ के संस्थपक, राष्ट्रवाद के प्रखर योद्धा, शिक्षाविद्ध बहुआयामी डॉ मुखर्जी को याद कर हम सब गौरांवित होते है।

उनके जीवन प्रभाव और मार्ग दर्शन पर आज भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ दुबारा केंद्र में मोदी जी की सरकार बनी। कांग्रेस के 70 साल के कुशासन से मुक्ति पाकर देश आज नए भारत निर्माण की ओर बढ़ रहा है। जिला अध्यक्ष चन्द्रशेखर चौधरी ने कविता के माध्यम से डॉ मुखर्जी के संघर्षमय जीवन पर प्रकाश डाला। प्रदेश नेत्री ईला रानी पाठक सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किए। कार्यक्रम का प्रारंभ डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प व मालार्पित किया गया। मुख्य अतिथि की उपस्तिथि में आस पास क्षेत्र में पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम का संचालन मण्डल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद व मण्डल उपाध्यक्ष ऋषिकेश सिंह ने की। मौके पर जिला उपाध्यक्ष उमेश प्रसाद, महेन्द्र प्रजापति, संतराज पासवान, महेश चौधरी, सहदेव ठाकुर, मणिशंकर ठाकुर, ब्रजेश पाठक, प्रवीण कुमार सोनु, मनोज सिंह, जगदीश शर्मा, प्रेम विश्वकर्मा, सारिका राठौड़, संतोष साह, रवि सिन्हा, शिव कुमार गुप्ता, सत्यजीत चौधरी, भीम सेन चौहान,राहुल पासवान, धीरज साहु, राजू राठौड़, नंदलाल महतो, अरविन्द सिंह आदि मौजूद थे।