Logo
ब्रेकिंग
आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन, आजसू ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला

अभिनेता सुुशांत के मौत की सीबीआई जांच के लिए क्षत्रिय युवा मंच नेे निकाला कैंडल मार्च

सुशांत सिंह राजपूत को न्याय मिलने तक हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा : धीरज सिंह

रामगढ़ : बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने 34 साल की उम्र में 14 जून को मुंबई स्थित अपने आवास में फांसी लगाकर जान दे दिया था। सुशांत बॉलीवुड के बेहद लोकप्रिय एक्टर थे। सुुशांत की संदिग्ध मौत पर रामगढ़ क्षत्रिय युवा मंच नेे शहर में कैंडल मार्च निकाला। जो कि शहर का भ्रमण कर सुभाष चौक पर पहुच कर एक शोक सभा में तब्दील हो गया । कैंडल मार्च का नेतृत्व कर रहे मंच के अध्यक्ष धीरज सिंह ने कहा कि बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत की निष्पक्ष जांच की मांग हम सरकार से करते हैं। जब तक हमें न्याय नहीं मिलेगा तब तक यह प्रदर्शन जारी रहेगा। साथ ही कहा कि आज पूरे देश मे बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत के विरोध में विभिन्न क्षत्रिय सभाओं द्वारा विरोध प्रदर्शन जारी है, इसी के तहत यह कार्यक्रम रामगढ़ में आयोजित किया गया है।

बॉलीवुड के कथित फिल्मी माफियाओं द्वारा वर्षो से आर्थिक, मानसिक एव शारीरिक शोषण हो रहा है
कैंडल मार्च में शामिल अन्य वक्ताओं में सरोज सिंह, बिनय कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह ने अपना वक्तब्य देते हुए कहा कि बॉलीवुड के कथित फिल्मी माफियाओं द्वारा नवोदित फ़िल्मनिर्माता, निर्देशक, कलाकारों, संगीतकारों एव गायक, गीतकारों के साथ वर्षो से आर्थिक, मानसिक एव शारीरिक शोषण हो रहा है, बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत उसी कड़ी का एक हिस्सा है, जिसकी सीबीआई जांच होना अति आवश्यक है।

कैंडल मार्च में मंच में विधानचंद्र सिंह, अरविंद कुमार सिंह, पुरषोत्तम सिंह, मिथिलेश सिंह, शेखर सिंह, बिनोद कुमार सिंह, इंदुशेखर सिंह, अखिलेश सिंह, वी पी सिंह, इंद्रजीत सिंह, प्रदीप कुमार, धर्मेंद्र, हिटलर, सुरेंद्र कुमार आदि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शामिल थे।