Logo
ब्रेकिंग
नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत पिछड़े वर्ग की जातियों के अध्ययन को लेकर उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में ... अकादमी संगीत की शिक्षा और कला को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम है सुधीर मंगलेश ब्रेन हेमरेज से पीड़ित पिता के इलाज लिए आर्थिक सहायता देने कि मांग Monginis Cake Shop अब आपके शहर रामगढ़ में, Anshu plaza, नईसराय नवनिर्मित श्रीश्याम मंदिर में बाबा के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की भव्य तैयारी शुरु रामगढ़ जिले के छात्र छात्राओं को जल्द मिलेगा साइकिल, उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय साइकि... 18 दिसंबर को सिदो कान्हू मैदान में होगा जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन। रामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई से व्यापारियों में हुआ सुरक्षा का माहौल उत्पन्न Nda प्रत्याशी सुनीता चौधरी के साथ दुलमी में हुई घटना पर रजरप्पा थाना में मामला दर्ज! रामगढ़ विधानसभा में 72.22 प्रतिशत मतलब 258393 मतदाताओं ने किया मतदान।

Bokaro युवक के अपहरण का हुआ प्रयास, चार को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बोकारो: धनबाद के के.के पॉलिटेक्निक गोविंदपुर में पढ़ने वाले बोकारो जिला के चास के आयुष कुमार को धनबाद से आए चार युवकों ने हौंडा सिटी JH10 BR 3980 कार से अपहरण करने का असफल प्रयास किया। घरवालों की सूचना पर बोकारो पुलिस की सजगता ने हल्का बल प्रयोग करते हुए चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

गिरफ्तार युवको को पुलिस चास थाने में चारों युवकों से पूछताछ करने में जुट गई है ।अपहृत युवक आयुष की माने तो यह सभी चारों युवक एक वीडियो दिखा कर उससे पैसे की मांग कर ब्लैकमलिंग कर रहे थे। इसी को लेकर यह सभी पैसा लेने बोकारो आए हुए थे ।इसी दौरान जांच के जोधाडीह मोड़ से युवक को गाड़ी में बैठा कर अपहरण करने का प्रयास किया गया। बोकारो पुलिस को बरामद गाड़ी से किसी भी प्रकार का हथियार एवं अन्य सामान बरामद नहीं हुआ है। डीएसपी सीसीआर शत्रुघ्न रजक की मानें तो पुलिस ने अपहरण के शिकार युवक को बरामद कर पूरे मामले की जांच में जुट गई है। वही इस अपहरण को नाकाम करने वाले हवलदार ने बताया कि आईटीआई मोड़ के पास कार को जब रोका गया तो कार चालकों ने कार को भगाने का प्रयास किया। इसी दौरान हथियार के बल से शीशे में मारते हुए चारों युवकों को पुलिस ने सरेंडर कराया। अब पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि मामले का पटापेक्ष हो सके।