बोकारो: धनबाद के के.के पॉलिटेक्निक गोविंदपुर में पढ़ने वाले बोकारो जिला के चास के आयुष कुमार को धनबाद से आए चार युवकों ने हौंडा सिटी JH10 BR 3980 कार से अपहरण करने का असफल प्रयास किया। घरवालों की सूचना पर बोकारो पुलिस की सजगता ने हल्का बल प्रयोग करते हुए चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
गिरफ्तार युवको को पुलिस चास थाने में चारों युवकों से पूछताछ करने में जुट गई है ।अपहृत युवक आयुष की माने तो यह सभी चारों युवक एक वीडियो दिखा कर उससे पैसे की मांग कर ब्लैकमलिंग कर रहे थे। इसी को लेकर यह सभी पैसा लेने बोकारो आए हुए थे ।इसी दौरान जांच के जोधाडीह मोड़ से युवक को गाड़ी में बैठा कर अपहरण करने का प्रयास किया गया। बोकारो पुलिस को बरामद गाड़ी से किसी भी प्रकार का हथियार एवं अन्य सामान बरामद नहीं हुआ है। डीएसपी सीसीआर शत्रुघ्न रजक की मानें तो पुलिस ने अपहरण के शिकार युवक को बरामद कर पूरे मामले की जांच में जुट गई है। वही इस अपहरण को नाकाम करने वाले हवलदार ने बताया कि आईटीआई मोड़ के पास कार को जब रोका गया तो कार चालकों ने कार को भगाने का प्रयास किया। इसी दौरान हथियार के बल से शीशे में मारते हुए चारों युवकों को पुलिस ने सरेंडर कराया। अब पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि मामले का पटापेक्ष हो सके।