Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन, आजसू ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला माँ को कैद कर कुंभ गए बेटे की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने किया तलब, विधायक ने कि कार्रवाई की मांग

Bokaro युवक के अपहरण का हुआ प्रयास, चार को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बोकारो: धनबाद के के.के पॉलिटेक्निक गोविंदपुर में पढ़ने वाले बोकारो जिला के चास के आयुष कुमार को धनबाद से आए चार युवकों ने हौंडा सिटी JH10 BR 3980 कार से अपहरण करने का असफल प्रयास किया। घरवालों की सूचना पर बोकारो पुलिस की सजगता ने हल्का बल प्रयोग करते हुए चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

गिरफ्तार युवको को पुलिस चास थाने में चारों युवकों से पूछताछ करने में जुट गई है ।अपहृत युवक आयुष की माने तो यह सभी चारों युवक एक वीडियो दिखा कर उससे पैसे की मांग कर ब्लैकमलिंग कर रहे थे। इसी को लेकर यह सभी पैसा लेने बोकारो आए हुए थे ।इसी दौरान जांच के जोधाडीह मोड़ से युवक को गाड़ी में बैठा कर अपहरण करने का प्रयास किया गया। बोकारो पुलिस को बरामद गाड़ी से किसी भी प्रकार का हथियार एवं अन्य सामान बरामद नहीं हुआ है। डीएसपी सीसीआर शत्रुघ्न रजक की मानें तो पुलिस ने अपहरण के शिकार युवक को बरामद कर पूरे मामले की जांच में जुट गई है। वही इस अपहरण को नाकाम करने वाले हवलदार ने बताया कि आईटीआई मोड़ के पास कार को जब रोका गया तो कार चालकों ने कार को भगाने का प्रयास किया। इसी दौरान हथियार के बल से शीशे में मारते हुए चारों युवकों को पुलिस ने सरेंडर कराया। अब पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि मामले का पटापेक्ष हो सके।