Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन, आजसू ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला माँ को कैद कर कुंभ गए बेटे की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने किया तलब, विधायक ने कि कार्रवाई की मांग

रजरप्पा स्थित ऑफिसर्स क्लब में इनमोसा का सीसीएल स्तरीय बैठक का हुआ आयोजन

कई बिन्दुओ पर हुई चर्चा

रजरप्पा स्थित ऑफिसर्स क्लब में शुक्रवार को इनमोसा का सीसीएल स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में इनमोसा सीसीएल जोन के उप महामंत्री विजय कुमार सिंह व विशिष्ट अतिथि संयुक्त उप महामंत्री सुधीर कुमार सिंह, नवनिर्वाचित अध्यक्ष रामराज सिंह, कोषाध्यक्ष रामेश्वर महतो,क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष विशाल कुमार मौजूद थे।

बैठक के दौरान संगठन की मजबूती पर चर्चा किया गया। निर्णय लिया गया कि सदस्यता अभियान चलाकर लोगों को संगठन से जोड़ा जाएगा। इसके अलावे बैठक के दौरान गांधीनगर कॉलोनी रांची में आगामी 26 जनवरी को इनमोसा कार्यलय का उदघाटन करने, 2019 के सदस्यता शुल्क जमा करने, फूल बेसिक पर चार्ज अलाउन्स के तहत एरियर देने व सभी क्षेत्रों में मैन पावर बजट के आधार पर प्रमोशन की स्थिति पर भी चर्चा किया गया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि के यहां पहुंचने पर उनका स्वागत बुके देकर किया गया।

बैठक का संचालन क्षेत्रीय सचिव दीपक सिंह ने किया। मौके पर , सह सचिव राकेश

रोशन सहित हरि प्रसाद, अमन कुमार, रंजीत कुमार, उमेश कुमार, अनूप ऋषि, नवीन कुमार, राजू उरांव, चंदन कुमार, गौतम मंडल, कमलेश कुमार, घनश्याम महतो, आनंद सिंह सहित कई मौजूद 

रजरप्पा से प्रिंस वर्मा की रिपोर्ट