Logo
ब्रेकिंग
ले*वी के लिए ठेकेदारों को धम*की देने वाले पांडे गिरोह के चार अपरा*धी गिर*फ्तार रामगढ़ पुलिस ने लेवी के लिए हमले की योजना बना रहे मुखलाल गंझु को हथियार के साथ किया गिरफ्तार बालू खनिज के अवैध खनन व परिवहन पर 1 हाईवा वाहन को किया गया जब्त, प्राथमिकी दर्ज। जरुरतमंदों व गरीबो के लिए 31 अगस्त से शुरू होगा "खाना बैंक" इनलैंड पॉवर लिमिटेड ने कई विद्यालय को दिए वॉटर प्यूरीफायर, सेनेटरी पैड व लगाए पौधे Congress प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का जिला अध्यक्ष जोया परवीन ने किया स्वागत Kids world स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी कलर बेल्ट कराटे ग्रेडेशन के दौरान प्रतिभागियों ने कराटे के तकनीकों का प्रदर्शन किया! सांसद मनीष जायसवाल ने मंडईखुर्द वासियों से किया वादा निभाया Royal mens parlour का बरकाकाना मार्केट कांप्लेक्स में हुआ उद्घाटन!

राकेश चतुर्वेदी ने दिग्विजय पर किया पलटवार, सोनिया को विदेशी बताने वाले लक्ष्मण की वापसी पर क्यो नहीं बोले

भोपाल। लोकसभा चुनाव के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया की सभा में कांग्रेस में लौटने वाले पूर्व मंत्री चौधरी राकेश चतुर्वेदी ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर पलटवार किया है। चतुर्वेदी ने दिग्विजय सिंह से सवाल किया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को विदेशी महिला बताने वाले उनके भाई लक्ष्मण सिंह की कांग्रेस में वापसी के समय वे क्यों चुप रहे। यही नहीं, पार्टी छोड़ते समय प्रेमचंद गुड्डू ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ बयान दिए थे, लेकिन उन्हें वापस लाने के लिए आपने टेलीफोन क्यों किए। चौधरी ने आरोप लगाया कि उनसे दिग्विजय सिंह ही नहीं, डॉ. गोविंद सिंह व अजय सिंह भी भयभीत हैं, इसीलिए तीनों मिलकर विरोध कर रहे हैं।

दिग्विजय  ने अपमानित करने के लिए दिया था बयान: चतुर्वेदी

गौरतलब है कि दिग्विजय सिंह ने रविवार को पत्रकारों से चर्चा के दौरान चौधरी राकेश चतुर्वेदी के उपचुनाव में टिकट का यह कहकर विरोध किया था कि उन्होंने कांग्रेस को ऐसे समय धोखा दिया, जब भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव पेश कर रही थी। इसका जबाव देते हुए सोमवार को दैनिक जागरण के सहयोगी अखबार ‘नईदुनिया’ से चर्चा के दौरान चौधरी ने कहा कि दिग्विजय सिंह ने उन्हें अपमानित करने के लिए ऐसा बयान दिया था। अगर उन्हें कोई शिकायत थी तो वे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ को या कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को बताते।

चतुर्वेदी ने कहा कि वैसे दिग्विजय सिंह अभी कांग्रेस में ऐसे किसी पद पर भी नहीं है, जो मुझ जैसे सामान्य कांग्रेस कार्यकर्ता पर सार्वजनिक रूप से टिप्पणी करें। अगर उन्हें किसी जिम्मेदार पदाधिकारी ने इस तरह की बयानबाजी के लिए अधिकृत कर दिया है तो वे बताएं।

लक्ष्मण सिंह ने सोनिया को बताया था विदेशी

राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह ने 2004 में जब कांग्रेस छोड़ी थी तो सोनिया गांधी को विदेशी महिला बताया था। इसके बाद भी उन्हें कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव 2008 के पहले स्वीकार कर लिया, लेकिन दिग्विजय सिंह तब उनकी वापसी पर चुप क्यों रहे। इसी तरह विधानसभा चुनाव 2018 के पहले प्रेमचंद गुड्डू ने कांग्रेस छोड़ते समय कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व राहुल गांधी के खिलाफ बयान दिए थे पर हाल ही में उनकी वापसी के लिए दिग्विजय सिंह ने उन्हें फोन किए थे।