Logo
ब्रेकिंग
ले*वी के लिए ठेकेदारों को धम*की देने वाले पांडे गिरोह के चार अपरा*धी गिर*फ्तार रामगढ़ पुलिस ने लेवी के लिए हमले की योजना बना रहे मुखलाल गंझु को हथियार के साथ किया गिरफ्तार बालू खनिज के अवैध खनन व परिवहन पर 1 हाईवा वाहन को किया गया जब्त, प्राथमिकी दर्ज। जरुरतमंदों व गरीबो के लिए 31 अगस्त से शुरू होगा "खाना बैंक" इनलैंड पॉवर लिमिटेड ने कई विद्यालय को दिए वॉटर प्यूरीफायर, सेनेटरी पैड व लगाए पौधे Congress प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का जिला अध्यक्ष जोया परवीन ने किया स्वागत Kids world स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी कलर बेल्ट कराटे ग्रेडेशन के दौरान प्रतिभागियों ने कराटे के तकनीकों का प्रदर्शन किया! सांसद मनीष जायसवाल ने मंडईखुर्द वासियों से किया वादा निभाया Royal mens parlour का बरकाकाना मार्केट कांप्लेक्स में हुआ उद्घाटन!

भोपाल में शर्तों के साथ आज से खुले मॉल व रेस्त्रां, ग्वालियर-इंदौर में फैसला पेंडिंग

भोपाल: कोरोना संकट के बीच आज राजधानी भोपाल में कुछ शर्तों के साथ मॉल, रेस्त्रां, होटल खुल रहे हैं। ग्वालियर और इंदौर में फिलहाल फैसला लिया जाना बाकी है। वहीं भोपाल में भी कंटेनमेंट एरिया में बाजार जिला प्रशासन के नियमों के मुताबिक ही खोले जाएंगे। आपको बता दें कि इंदौर , भोपाल राज्य के सर्वाधिक संक्रमित जिलों में शामिल है।

भोपाल में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1937 पहुंच गया है।ये रहेंगे नियम भोपाल में मॉल, रेस्त्रां, होटल सुबह से लेकर रात के 8 बजे तक खुले रहेंगे। जबकि मॉल में सभी जिम, स्वीमिंग पूल, स्पा पार्क, बार, ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल, चिल्ड्रन प्ले एरिया, गेमिंग एरिया को पूरी तरह बंद रखा जाएगा। होटल, रेस्त्रां में भी केवल 50% ग्राहकों की ही अनुमति रहेगी।

वहीं गर्भवती महिला, बुजुर्ग और दस साल से कम उम्र के बच्चों को मॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी। इसके साथ सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए 6 फीट की फिजिकल दूरी का पालन करना जरुरी होगा। फूड कोर्ट में सभा, मीटिंग ,गेदरिंग, समारोह पर प्रतिबंध रहेगा। इसके साथ ही ग्राहक और दुकानदार दोनों के लिए ही मास्क लगाना भी जरूरी होगा। बिना मास्क लगाए मॉल में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। पेमेंट के लिए भी ई-वॉलेट की व्यवस्था की गई है।