Logo
ब्रेकिंग
नवनिर्मित श्रीश्याम मंदिर में बाबा के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की भव्य तैयारी शुरु रामगढ़ जिले के छात्र छात्राओं को जल्द मिलेगा साइकिल, उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय साइकि... 18 दिसंबर को सिदो कान्हू मैदान में होगा जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन। रामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई से व्यापारियों में हुआ सुरक्षा का माहौल उत्पन्न Nda प्रत्याशी सुनीता चौधरी के साथ दुलमी में हुई घटना पर रजरप्पा थाना में मामला दर्ज! रामगढ़ विधानसभा में 72.22 प्रतिशत मतलब 258393 मतदाताओं ने किया मतदान। रामगढ़ करेगा वोट, 20 नवंबर के नारे से गूंज उठा शहर।l रामगढ़ विधानसभा के निर्देलीय प्रत्याशी पंकज ने जनसंपर्क कर मांगा वोट श्री गुरु नानक देव जी की 556वें जयंती पर रामगढ़ में निकाला भव्य शोभायात्रा जिला प्रशासन रामगढ़ का प्रयास हुआ सफल, बड़कागांव विधानसभा में 68.8 फ़ीसदी हुआ मतदान

भोपाल में शर्तों के साथ आज से खुले मॉल व रेस्त्रां, ग्वालियर-इंदौर में फैसला पेंडिंग

भोपाल: कोरोना संकट के बीच आज राजधानी भोपाल में कुछ शर्तों के साथ मॉल, रेस्त्रां, होटल खुल रहे हैं। ग्वालियर और इंदौर में फिलहाल फैसला लिया जाना बाकी है। वहीं भोपाल में भी कंटेनमेंट एरिया में बाजार जिला प्रशासन के नियमों के मुताबिक ही खोले जाएंगे। आपको बता दें कि इंदौर , भोपाल राज्य के सर्वाधिक संक्रमित जिलों में शामिल है।

भोपाल में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1937 पहुंच गया है।ये रहेंगे नियम भोपाल में मॉल, रेस्त्रां, होटल सुबह से लेकर रात के 8 बजे तक खुले रहेंगे। जबकि मॉल में सभी जिम, स्वीमिंग पूल, स्पा पार्क, बार, ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल, चिल्ड्रन प्ले एरिया, गेमिंग एरिया को पूरी तरह बंद रखा जाएगा। होटल, रेस्त्रां में भी केवल 50% ग्राहकों की ही अनुमति रहेगी।

वहीं गर्भवती महिला, बुजुर्ग और दस साल से कम उम्र के बच्चों को मॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी। इसके साथ सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए 6 फीट की फिजिकल दूरी का पालन करना जरुरी होगा। फूड कोर्ट में सभा, मीटिंग ,गेदरिंग, समारोह पर प्रतिबंध रहेगा। इसके साथ ही ग्राहक और दुकानदार दोनों के लिए ही मास्क लगाना भी जरूरी होगा। बिना मास्क लगाए मॉल में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। पेमेंट के लिए भी ई-वॉलेट की व्यवस्था की गई है।