Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन, आजसू ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला माँ को कैद कर कुंभ गए बेटे की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने किया तलब, विधायक ने कि कार्रवाई की मांग

इंदौर आइआइटी परिसर में दहशत मचाने वाला तेंदुआ पिंजरे में कैद, विद्यार्थी और शिक्षकों में फैल गई थी दहशत

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के समीप सिमरोल स्थित इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आइआइटी) परिसर में दहशत मचाने वाला तेंदुआ पिंजरे में कैद हो गया। परीक्षण के बाद वन विभाग ने दोबारा उसे जंगल में छोड़ दिया।

दो दिन पहले आइआइटी प्रबंधन ने वन विभाग को सूचना दी थी कि परिसर में तेंदुए की चहलकदमी से विद्यार्थी-शिक्षक और स्टाफ में दहशत है। इसके बाद विभाग ने स्टाफ के बताए स्थान पर पिंजरा लगाया। शनिवार को वनकर्मियों ने पिंजरे में जिंदा बकरा रखा। रविवार तड़के 5 बजे तेंदुआ पिंजरे में कैद हो गया

अधिकारियों के मुताबिक, तेंदुआ चार साल की मादा है। उसे रालामंडल अभयारण्य लाया गया। यहां विशेषज्ञों ने जांच की, जिसमें वह पूरी तरह स्वस्थ निकली। वन संरक्षक टीएस सुलिया ने बताया कि आइआइटी और गांव में तेंदुए ने कोई शिकार नहीं किया है। उसे भी कोई चोट नहीं लगी है। इसके चलते उसे जंगल में छोड़ दिया गया।

12 वर्षीय किशोरी पर तेंदुए ने किया हमला

वहीं, दूसरी ओर अभी कुछ दिन पहले नैनीताल के कालाढूंगी में बैलपड़ाव रेंज धनपुर के मदनबेल गांव में कपड़े धो रही 12 वर्षीय किशोरी पर तेंदुए ने हमला कर दिया था। वह किशोरी की गर्दन मुह में दबाकर जंगल में ले गया। सहेलियों के हो हल्ला करने पर ग्रामीण उसे बचाने के लिए दौड़े। सूचना पर पुलिस व वन विभाग की टीम भी पहुंच गई। जंगल में सर्च ऑपरेशन करने पर किशोरी गभीर हालत में मिली। इस दौरान तेंदुए ने फिर हमला करने की कोशिश की। लेकिन वनकर्मियों ने फायरिंग कर उसे भगाया। गंभीर रूप से घायल होने के कारण किशोरी की मौत हो गई।