Logo
ब्रेकिंग
Monginis Cake Shop अब आपके शहर रामगढ़ में, Anshu plaza, नईसराय नवनिर्मित श्रीश्याम मंदिर में बाबा के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की भव्य तैयारी शुरु रामगढ़ जिले के छात्र छात्राओं को जल्द मिलेगा साइकिल, उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय साइकि... 18 दिसंबर को सिदो कान्हू मैदान में होगा जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन। रामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई से व्यापारियों में हुआ सुरक्षा का माहौल उत्पन्न Nda प्रत्याशी सुनीता चौधरी के साथ दुलमी में हुई घटना पर रजरप्पा थाना में मामला दर्ज! रामगढ़ विधानसभा में 72.22 प्रतिशत मतलब 258393 मतदाताओं ने किया मतदान। रामगढ़ करेगा वोट, 20 नवंबर के नारे से गूंज उठा शहर।l रामगढ़ विधानसभा के निर्देलीय प्रत्याशी पंकज ने जनसंपर्क कर मांगा वोट श्री गुरु नानक देव जी की 556वें जयंती पर रामगढ़ में निकाला भव्य शोभायात्रा

बैगी कपड़ों की वजह से रोहित शर्मा ने की युजवेंद्र चहल की टांग खिंचाई, किया ये कमेंट

नई दिल्ली। भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर धूम मचाई हुई है। कभी अपने लाइव चैट सेशन तो कभी सोशल मीडिया पोस्ट के कारण चर्चा में बने रहते हैं। यहां तक कि जब कोई दूसरा भारतीय खिलाड़ी लाइव चैट किसी दूसरे खिलाड़ी के साथ करता है तो युजवेंद्र चहल उसमें भी टांग अड़ाने आ जाते हैं, लेकिन इस बार युजवेंद्र चहल की टांग खिंचाई खुद भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा ने की है।

दरअसल, युजवेंद्र चहल ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने दोस्त के साथ एक पोस्ट किया था। इस पोस्ट में एक तस्वीर है, जिसमें युजवेंद्र चहल बैगी कपड़ों में नजर आ रहे हैं, जबकि उनका दोस्त साधारण से कपड़ों में हैं। कमजोर से दिखने वाले युजवेंद्र चहल ने ढीले कपड़े पहने हुए हैं और पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “वहां दोस्त हैं, वहां परिवार है और जहां दोस्त होते हैं वो परिवार बन जाता है।” इसी पोस्ट पर रोहित शर्मा ने कमेंट किया है।

हिटमैन रोहित शर्मा ने कमेंट में लिखा है, “कपड़े के अंदर तू है या कपड़ा तेरे अंदर है।” इससे पहले भी युजी चहल और रोहित के बीच इस तरह के मजाक देखने को मिले हैं। चहल टीवी पर भी एकदूसरे को अक्सर मस्ती मजाक करते देखा जा चुका है। यहां तक हाल ही में रोहित शर्मा ने एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें लिखा था कि युजवेंद्र चहल इस तरह की फील्डिंग करता है, लेकिन इस बार मजेदार कमेंट के चलते रोहित शर्मा सुर्खियों में हैं।

बता दें कि दोनों खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने वाले थे, लेकिन कोरोना वायरस के कारण लीग को अगले आदेश तक टाल दिया गया है। हालांकि, अब ये दोनों खिलाड़ी प्रैक्टिस के लिए मैदान पर उतरने वाले हैं, क्योंकि काफी समय तक ये घरों में कैद रहे हैं और ऐसे में लय में लौटने के लिए भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों को महीने-डेढ़ महीने तक मैदान पर जमकर पसीना बहाना होगा। हालांकि, रोहित शर्मा को कुछ दिन अभी एनसीए में गुजारने होंगे और फिटनेस टेस्ट पास करना होगा।