पोड़ैयाहाट विधायक पहुंचे रजरप्पा, किया पूजा अर्चना
रजरप्पा स्थित छिन्नमस्तिका मंदिर में पूजा अर्चना के लिए पहुंचे पोड़ैयाहाट विधायक व अन्य
झारखंड प्रदेश के सभी नवनिर्वाचित विधायको के शपथ ग्रहण से पुर्व पोडैयाहाट विधायक प्रदीप यादव अपने समर्थकों के साथ सोमवार को रजरप्पा स्थित छिन्नमस्तिका मंदीर पहुँचे । यहां पहुंचकर उन्होंने माँ छिन्नमस्तिके की विधिवत पुजा अर्चना कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। ततपश्चात नारियल की बलि देते हुए रक्षा सूत्र भी बंधवाए। मौके पर उन्होंने कहा की वे मां भगवती से अपने विधानसभा के साथ साथ पुरे झारखंड प्रदेश मे सुख , समृद्धी , खुशहाली हो इसकी कामना किया हूं।
उनके यहां पहुंचने पर रामगढ के युवा नेता बबली सिहं ने अपने साथियों के साथ उनका स्वागत बुके देकर किया। उसके बाद वो शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने रॉची के लिए रवाना हुए । मौके पर कृष्णा केवट, छोटू केवट, राहूल पासवान, विनित यादव सहित कई मौजूद थे।
रजरप्पा से प्रिंस वर्मा की रिपोर्ट