Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन, आजसू ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला माँ को कैद कर कुंभ गए बेटे की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने किया तलब, विधायक ने कि कार्रवाई की मांग

रामगढ़ पुलिस ने वाहन चोरी कर दूसरे राज्यों में बेचने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश

रामगढ़ थाना क्षेत्र के टायर मोड़ से बीते 4 जनवरी को चोरी हुए बोलेरो को पुलिस ने हजारीबाग से बरामद कर लिया है। इस संबंध में सोमवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनुज उरांव ने थाना प्रभारी विपिन कुमार की उपस्थिति में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी। एसडीपीओ ने बताया बताया की बिहार के गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के निवासी विकास कुमार की बोलेरो गाड़ी जो एयरटेल कंपनी में किराए पर चलती थी।

बीती रात अज्ञात वाहन चोरों के द्वारा चोरी कर ली गई थी। पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के निर्देश पर इस मामले में विशेष जांच दल का गठन किया गया था। विशेष जांच दल ने तकनीकी टीम की मदद से हजारीबाग से उक्त बोलेरो को बरामद किया है। उन्होंने बताया चोरी हुए बोलेरो वाहन में जीपीएस सिस्टम लगा हुआ था। जिसकी जानकारी चोरों को नहीं थी। जीपीएस सिस्टम को ट्रैक करते हुए पुलिस वाहन चोरों तक पहुंची। सूत्रों के अनुसार इस मामले में एक अपराधी की गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम विवेक कुमार पांडे है जो इचाक थाना क्षेत्र के आरा गांव का रहने वाला है।