पाकिस्तान के पीएम का जलाया पुतला, लगाए मुर्दाबाद के नारे
रामगढ़ : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला इकाई ने रविवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला दहन किया। पाकिस्तान के ननकाना शहर में सिखों के धार्मिक आस्था केंद्र ननकाना साहिब गुरुद्वारा में हुए हमले के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. वक्ताओं ने कहा किसी भी देश में अल्पसंख्याको पर हमला, किसी प्रकार की जयादती विश्व शांति के खिलाफ है । गलत कार्रवाई सांप्रदायिक एकता सद्भावना और शांति को बिगाड़ने का प्रतीक है।
पाकिस्तान मैं गुरुद्वारे पर हमला का हम वामपंथी लोग घटना का घोर विरोध करते हुए पुतला दहन किए। इस कार्यक्रम में भाकपा जिला इकाई सहित एआईएसएफ जिला इकाई के कार्यकर्ता शामिल थे । पुतला दहन से पूर्व भाकपा कार्यालय मंजूर भवन झंडा चौक से पार्टी का झंडा और पुतला के साथ कार्यकर्ता ने जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए सुभाष चौक पहुंचे और पाकिस्तान के पीएम ईमरान खान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पुतला जलया