बड़कीपोना पंचायत के विभिन्न वार्डों में गरीब व असहाय के बीच कम्बल का वितरण
बड़कीपोना पंचायत के विभिन्न वार्डों में कम्बल का वितरण किया गया। कम्बल का वितरण मुख्य रूप से मौजूद समाजसेवी रिंकू कुमार द्वारा किया गया। इस दौरान लगभग 50 गरीब व असहाय लोगो के बीच कम्बल बांटा गया। मौके पर समाजसेवी ने कहा कि गरीबों का सेवा खुले दिल से करना चाहिए। गरीबो की सेवा सबसे बड़ा धर्म है। मौके पर आदित्य करमाली, पवन कुमार, मदन कुमार, उमेश कुमार, बाढो करमाली, सतलाल कुमार, राहुल शर्मा, कुन्दन शर्मा, अन्चल कुमार, परवेश कुमार, सोमर कुमार, सतीश कुमार, बैजनाथ कुमार आदि थे।