Logo
ब्रेकिंग
Bokaro विस्थापितों और वेदांता इलेक्ट्रो स्टील के सुरक्षा कर्मियों के बीच झ'ड़प के बाद ला'ठी चार्ज। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन शहीद सोबरन मांझी जी के शहादत दिवस समारोह में हुए शामिल 8 जनवरी को रामगढ़ में होगा भव्य श्री महाकाल महोत्सव श्री गुरु नानक जयंती की भव्य शोभा यात्रा l 555वां प्रकाशोत्सव l Prakash Parv in Ramgarh  छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और मारपीट का मामला पकड़ा तूल सियासी गतिरोध हूआ तेज कोल्हान में पांच जंगली हाथियों की मौ' त l जिम्मेदार कौन? गुरु नानक देव जी के 555वे जन्मोत्सव को लेकर पांचवे दिन निकाली गई प्रभात फेरी। धूमधाम से मनाया गया विधानसभा स्थापना दिवस जामताड़ा में जंगली हा' थियों का कह,र जारी, दो की मौ' त , अधिकारियों पर बरसे विधायक एनआरसी पर झारखँड में सियासत तेज, बयानों को लेकर तकरार जारी

बोकारो एसपी ने पुलिस अधिकारीयो के साथ नक्सल और आर्थीक अपराध के मुद्दे पर विशेष बैठक किया

जिला पुलिस कप्तान पी० मुरुगन ने कहा नक्सली बने चुनैती

बोकारो :झारखंड के बोकारो मे आज जिले के तमाम पुलिस अधिकारीयो के साथ बोकारो एसपी ने नक्सल और आर्थीक अपराध को लेकर बैठक किया। जहाॅ बताते चले कि नक्सलीयो के हो रहे गतिबीधी पर पर रोक लगाने सहीत कार्वाई करने कि बात कही।

बताते चले कि नक्सली दूर्योधन उर्फ मिथलेस महतो का दस्ता बोकारो पुलिस के लिए एक चुनौती एव सिर दर्द है ।जहाॅ बोकारो मे नक्सली घटना को अंजाम देते रहता है। बोकारो पुलिस भी सीआरपीएफ 26 बटालियन के साथ ज्याॅयेन्ट आॅपरेषन चला रही है। लेकिन न तो मिथलेष महतो को दस्ता पुलिस के हाॅथ चढ रहा है और न ही उसके षागिर्द। पुलिस ने पिछली बार उसके धेरने के लिए एक अभियान भी चलाया जहाॅ दोनो और से कई सौ चक्र गोलियाॅ भी चली लेकिन मिथलेष मौके पर फायदा उठाकर भागने मे सफल रहा।
बोकारो के एसपी कार्यालय के सभागार मे आज क्राईम मिटीग को लेकर इसकी चर्चा कि गई। जहाॅ नक्सल के साथ साथ आर्थीक अपराध जैसे कोयला, लोहा के अवैध धंधे को न चलने देने को लेकर भी समिक्षा कि गई। इस क्राईम मिटींग मे जिले के डीएसपी के साथ साथ बोकारो जिले से सभी थाना प्रभारी और इंस्पेक्टर पहुॅचे हुए थे। सभी से केष के डिस्पोसल के बारे मे भी जानकारी ली गई। बोकारो एसपी के सभागार मे ये मिटींग करीब दो घंन्टे से भी उपर चली।
बोकारो के एसपी पी0 मुरूगन ने कहा कि आर्थीक अपराध के साथ साथ नक्सल अपराध भी पुलिस के लिए चुनौती है जिसे लगातार पुलिस इसको लेकर कार्वाई करते रही है। उन्होने कहा कि नक्सली घटना नही हो इसके लिए सर्च आॅपरेषन भी लगातार झुमरा सहीत चत्तरोचटी इलाके मे चलाई जा रही है।