Ramgarh/ईरान में फैला कोरेना वायरस, चितरपुर के 8 लोग फंसे*
सभी सुरक्षित घर आना चाहते हैं, प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री से लगाई मदद की गुहार ईरान की राजधानी तेहरान से 1200 किमी दूर किस आइलैंड पर काम कर रहे सभी
Ramgarh:कोरोना वायरस का असर चीन से ईरान तक भी फैल गया है। ईरान में चितरपुर के 8 युवक फंसे हए है। फंसे 8 युवक अपने घर वापस लौटना चाहते है। पर सभी भारत आने में असमर्थ है। कारण यह है कि भारत आने वाले सभी फ्लाइट को कैंसल कर दिया गया है। सभी फंसे लोग चितरपुर दक्षिणी व पश्चिमी के है।
फंसे युवकों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। सभी लोगो के परिजनों ने भारत के प्रधानमंत्री व विदेश मंत्री से मदद की गुहार लगाते हुए वापस लाने का अनुरोध किया है। पथराई आंखों से अपने बेटे की वापस लौटने की राह देख रही मोहिबुल्लाह कि मां नूरजहां ने बताया कि मंगलवार शाम चार बजे उनके बेटा से उनकी बात हुई है। वह वापस लौटना चाहता है। लेकिन फ्लाइट नही होने के कारण वह वापस लौट नही पा रहा है। वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व विदेश मंत्री एस जयशंकर से अपने पुत्र के वापस लाने का आग्रह कर रही है।
बताते चले कि ईरान की राजधानी तेहरान से लगभग 12 सौ किलोमीटर दूर किस आईलैंड में लगभग 400 लोग एसी टेक्नीशियन पद पर कार्य कर रहे हैं। उनमें से आठ लोग चितरपुर के हैं। मोहिबुल्लाह के अलावे कासिफ अहमद, आकिब जावेद, अमीरूल इस्लाम, जफर आलम सहित कुल आठ लोग वहां फंसे हुए हैं। जो वापस भारत लौटने चाहते हैं।