हजारीबाग में 25 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ पेशकार गिरफ्तार, ACB ने दबोचा
हजारीबाग। हजारीबाग समाहरणालय परिसर में शुक्रवार की दोपहर करीब 2 बजे भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम नेअपर समाहर्ता कार्यालय के पेशकार रामचंद्र साहू को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पेशकार रामचंद्र साहू के पास से 25000 रुपए रिश्वत की रकम भी बरामद की गई है। एसीबी ने यह कार्रवाई बरकट्ठा ग्राम निवासी अशफाक खान की शिकायत के बाद की है। जानकारी के मुताबिक जमीन का मुआवजा दिलाने को लेकर घूस के तौर पर यह राशि पेशकार को दी गई थी। एसीबी की टीम आगे की कार्रवाई के लिए पेशकार को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है।