Logo
ब्रेकिंग
आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन, आजसू ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला

बड़कीपोना में लारीकलां आजीविका महिला संकुल संगठन का हुआ वार्षिक महासभा का आयोजन, कार्यालय का भी हुआ उदघाटन

Ramgarh:बड़कीपोना स्थित कोठी पखना में गुरुवार को लारीकलां आजीविका महिला संकुल संगठन का वार्षिक महासभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका उदघाटन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद आजसू के जिला कार्यकारी अध्यक्ष अमृतलाल मुंडा व विशिष्ट अतिथि जेएसएलपीएस डीपीएम पंकज कुमार, बीपीएम अर्चना डुंगडुंग, बीएपी रकीबा खातून, एफटीसी बिनय कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि जेएसएलपीएस महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य कर रहा है। इससे जुड़कर सभी महिलाएं स्वावलंबी बन रही है। इससे पूर्व अतिथियों के यहां पहुंचने पर उनका स्वागत महिलाओं द्वारा बुके देकर किया गया। इस दौरान बक्सा पूजन के अलावे महिला संकुल संगठन के कार्यालय का भी उदघाटन किया गया। कार्यक्रम का संचालन अंजना देवी ने किया। मौके पर पीआरपी भारती देवी, लारीकलां आजीविका महिला संकुल संगठन के अध्यक्ष सुनीता देवी, सचिव शोभा देवी, कोषाध्यक्ष गीता देवी सहित प्रिया अग्रवाल, सरिता देवी, निर्मला देवी, सोनी देवी, बेबी देवी, पूनम देवी, गीता देवी, संगीता देवी, खुशबू देवी, आशिका देवी, सीमा देवी, राखी देवी, पियासो देवी आदि मौजूद थे।