Logo
ब्रेकिंग
झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय दुलमी का मंत्री रामदास सोरेन ने किया उद्धघाटन। हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल की संसदीय सत्रों में पहली ही बार में बेमिसाल उपलब्धि गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा रामगढ़ के लगातार दूसरी बार प्रधान बने परमिंदर सिंह कालरा एलपी ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरी ऑटो को मारी टक्कर । चार की मौत , आधा दर्जन बच्चों की हालत नाजुक ... पुलिस एसोसिएशन रामगढ़ शाखा का चुनाव संपन्न, मंटू अध्यक्ष और अनंत बने सचिव प्रेस क्लब रामगढ़ के भवन में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत पिछड़े वर्ग की जातियों के अध्ययन को लेकर उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में ... अकादमी संगीत की शिक्षा और कला को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम है सुधीर मंगलेश ब्रेन हेमरेज से पीड़ित पिता के इलाज लिए आर्थिक सहायता देने कि मांग Monginis Cake Shop अब आपके शहर रामगढ़ में, Anshu plaza, नईसराय

बड़कीपोना में लारीकलां आजीविका महिला संकुल संगठन का हुआ वार्षिक महासभा का आयोजन, कार्यालय का भी हुआ उदघाटन

Ramgarh:बड़कीपोना स्थित कोठी पखना में गुरुवार को लारीकलां आजीविका महिला संकुल संगठन का वार्षिक महासभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका उदघाटन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद आजसू के जिला कार्यकारी अध्यक्ष अमृतलाल मुंडा व विशिष्ट अतिथि जेएसएलपीएस डीपीएम पंकज कुमार, बीपीएम अर्चना डुंगडुंग, बीएपी रकीबा खातून, एफटीसी बिनय कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि जेएसएलपीएस महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य कर रहा है। इससे जुड़कर सभी महिलाएं स्वावलंबी बन रही है। इससे पूर्व अतिथियों के यहां पहुंचने पर उनका स्वागत महिलाओं द्वारा बुके देकर किया गया। इस दौरान बक्सा पूजन के अलावे महिला संकुल संगठन के कार्यालय का भी उदघाटन किया गया। कार्यक्रम का संचालन अंजना देवी ने किया। मौके पर पीआरपी भारती देवी, लारीकलां आजीविका महिला संकुल संगठन के अध्यक्ष सुनीता देवी, सचिव शोभा देवी, कोषाध्यक्ष गीता देवी सहित प्रिया अग्रवाल, सरिता देवी, निर्मला देवी, सोनी देवी, बेबी देवी, पूनम देवी, गीता देवी, संगीता देवी, खुशबू देवी, आशिका देवी, सीमा देवी, राखी देवी, पियासो देवी आदि मौजूद थे।