Logo
ब्रेकिंग
आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन, आजसू ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला

पूर्वी चम्पारण में एक साथ तीन हत्याओं से दहल उठा चकिया का हरपुर किशुनी गाँव

मोतिहारी एसपी नवीन चंद्र झा पहुंचे घटनास्थल पर, जांच में जुटी पुलिस

मोतिहारी के चकिया में तिहरे हत्याकांड की एक बड़ी वारदात घटित हुई है। जहां अपराधी बेखौफ होकर इस घटना को अंजाम दिया है।कल देर रात बेखौफ अपराधियो ने फिर से एक बड़ी घटना को अंजाम दिया व तीन तीन लोगों या यूं कहें कि एक साथ चार की जान ले ली है क्योंकि मृतिका गर्व से भी थी व उसके पेट मे भी एक बच्चे की हत्या हुई है ।

https://youtu.be/TxoVe46DO14

घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक चकिया थाना क्षेत्र के हरपुर किशुनी गांव में गुरुवार रात एक महिला और उसके दो बच्चों की हत्या कर दी गई। तीनों के शव घर में ही पड़े थे। सूचना पर चकिया डीएसपी शैलेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे मामले की जांच जारी है। घटना के कारण का पता नहीं चला है। घर के अंदर शव के पास खून के धब्बे नजर आ रहे थे हालांकि किसी ने गोली चलने की आवाज नहीं सुनी।वहीं मृतको में नूर आलम की पत्नी रुकसाना खातून उम्र 30 वर्ष, पुत्र मासूम 6 वर्ष और पुत्री शबाना 8 वर्ष शामिल है। महिला के भाई अनवर मियां ने बताया कि उसका बहनोई नूर आलम सऊदी अरब मैं नौकरी करता है उसने फोन पर बताया कि उसकी बहन कॉल नहीं उठा रही है घर जाकर पता करो कि क्या बात है। जब वहां पहुंचा तो घर का मुख्य दरवाजा बंद था, पिछला दरवाजा खुला था। घर के अंदर प्रवेश किया तो देखा की, बहन के सर पर पर वार किया गया था ।और दोनों बच्चों का गला दबाकर हत्या कर दी गई थी ।
वही इस बड़ी घटना की सूचना मिलते ही मोतिहारी एस पी नवीन चंद्र झा स्वंय स्वयं दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की गहन जांच में जुट गए है व पुलिस को अग्रतर कारवाही में लगा दिया है ।