Bank Closed: आज ही पैसे का कर लें इंतजाम, कल से तीन दिन बंद रहेंगे बैंक
रांची। बैंकिंग के भरोसे कामकाज करने वालों के लिए परेशानी वाली खबर है। एक बार फिर लगातार तीन दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। आज ही पैसे का इंतजाम कर लें तो बेहतर, नहीं तो अगले तीन दिनों तक असुविधा उठानी पड़ेगी। जानकारी के मुताबिक राज्यभर के सभी बैंक कल से तीन दिन तक बंद रहेंगे। कल यानी शुक्रवार को महाशिवरात्रि की छुट्टी के कारण बैंकों में काम-काज बंद रहेगा। वहीं, अगले दिन सप्ताह का चौथा शनिवार है। और इसके बाद रविवार की छुट्टी के कारण तीन दिन लगातार बैंक बंद रहेंगे। बैंक बंद रहने से चेक क्लेरेंस, एनईएफटी, आरटीजीएस, एकाउंट ओपेनिंग आदि काम बाधित रहेंगे।