Logo
ब्रेकिंग
आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन, आजसू ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला

Ramgarh यामाहा डीलर को मिला एक्सीलेंट कस्टमर सर्विस एवार्ड

बेहतरीन सेवा दे, यामाहा के प्रति ग्राहकों में एक नया विश्वास पैदा कर , बनाया नया कीर्तिमान

Ramgarh/News lens:ग्राहकों की संतुष्टि के पैमाने पर शिवम बाइक्स ने गाड़े झंडे । बेहतरीन सेवा दे, यामाहा के प्रति ग्राहकों में एक नया विश्वास पैदा कर , बनाया नया कीर्तिमान । सर्विस से संतुष्ट ग्राहकों ने दिए संस्थान को सर्वाधिक अंक। अचानक रामगढ़ पहुंच वरीय अधिकारियों ने डीलरशिप को सम्मानित कर चौंकाया। डीलर विजय मेवाड़ ने किया खुशी का इजहार।

यामाहा मोटर कंपनी के रामगढ़ थाना चौक स्थित होटल शिवम इन् कैंपस में अधिकृत डीलर शिवम बाइक्स को आज “एक्सीलेंट कस्टमर एवार्ड “से नवाजा गया । यह एवार्ड झारखंड ओड़िसा के क्षेत्रीय सेवा प्रबन्धक जावेद आलम ने शोरूम में पहुंच , शिवम बाइक्स के स्वामित्व साझेदार विजय मेवाड़ को दिया। श्री आलम ने बताया यह एवार्ड उन डीलरों को दिया जाता है , जिनके सर्विस सेंटर से ग्राहकों की संतुष्टि के अनुरूप ,उनके वाहनों को बेहतरीन सेवा दी जाती है। यह एक सर्वे के माध्यम से तीसरी एजेंसी यह निर्णय सन्तुष्ट ग्राहकों के आधार पर लेती है। इस कसौटी पर खरा उतरनेवाले डीलर को यह सम्मान दिया जाता है। इस क्रम में श्री आलम ने कहा रामगढ़ का यह सर्विस सेंटर एक्सीलेंट कस्टमर सैटिस्फैक्शन वर्कशॉप के तौर पर अग्रणी स्थान प्राप्त कर चुका है। बहुत जल्द हीं रामगढ़ के इस सर्विस सेंटर को टाइम कमिटमेंट सर्विस के दायरे में भी लाया जाएगा।
डीलर श्री मेवाड़ ने कहा की यामाहा कंपनी द्वारा दिया गया यह सम्मान हमारी पूरी टीम की मेहनत के बदौलत मिला है । आने वाले कल में और बेहतर सेवा देने के लिए हम प्रयास करते रहेंगे।
इस मौके पर यामाहा के सर्विस इंजीनियर सतगुरु शरण , जेके यादव , आनन्द कुमार , गणेश कुमार, स्वाति भारद्वाज, प्रीति केसरी , सुनील महतो , विवेक शर्मा सहित कई अन्य मौजूद थे।