Ramgarh शिक्षित बेरोजगार की लंबी कतार जिला नियोजनालय में लगी
बेरोजगारी भत्ता मिलने की आस में शिक्षित बेरोजगार
Ramgarh/Newslens : झारखंड कि नई सरकार ने शिक्षित बेरोजगारों की उम्मीद जगा दी है। बेरोजगारी भक्त मिलने की आस में जीला भर के बेरोजगारों की भीड़ ,जिला नियोजनालय परिसर,का चकर लगा रही है।
नियोजनालय मे नाम रजिस्ट्रेशन कराने की होड़ लग रही है ।जिला नियोजनालय की स्थापना जिला बनने के बाद रामगढ़ में किया गया है । नियोजनालय की स्थापना काल से यहां बहुत कम लोग रजिस्ट्रेशन के लिए आते थे ।बेरोजगारी भत्ता की सूचना मिलते ही बेरोजगार जागृत हो उठे हैं। मात्र एक पखवारा के भीतर नियोजनालय में लगभग 4000 शिक्षित बेरोजगारों का रजिस्टेशन हो गया। दिन प्रतिदिन रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। अब देखिए जिला नियोजनालय परिसर मे शिक्षित बेरोजगारों की लंबी कतार लगी हैं। हर किसी को फॉर्मेट भरकर रजिस्ट्रेशन कराने की जल्दी हैं ।