Logo
ब्रेकिंग
आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन, आजसू ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला

Ramgarh तेलिया पोखर का भीड़ काटा, आधा दर्जन लोगों के घरों में घुसा पानी, लाखों का नुकसान 

तेलिया पोखर का भीड़ काटने वालो पर होगी सख्त कार्यवाई : बीडीओ

चितरपुर बाजार टांड स्थित तेलिया पोखर में साफ सफाई को लेकर कुछ लोगों द्वारा भीड़ को काट दिया। जिससे तालाब में जमा पानी बहते हुए रेलवे ओवरब्रिज को क्रोस कर गया और वहां के दर्जनों घरों में जा घुसा।

https://youtu.be/jDkTWXikcwQ

जिससे लोगों को काफी आर्थिक क्षति हुई हैं। सबसे ज्यादा नुकसान चंदन दांगी, मो शकील, सुमंत दांगी, अतुल पोद्दार, नरेश केंवट, पवन दांगी व रामनारायण महतो को हुआ है। इनके घरों में रखे सीमेंट, टूलू पम्प, टीवी, फ्रिज के अलावे खाने पीने की सामग्री भी पूरी तरह से बर्बाद हो गया है। जैसे ही इसकी जानकारी स्थानीय लोगों को हुई, तो वे लोग अपने सामानों को बचाने में जुट गए। लेकिन पानी की रफ्तार इतनी तेज थी की देखते ही देखते पानी कई लोगों के घरों में जा घुसा। जिससे उन्हें लाखों रुपये की आर्थिक क्षति हुई है। इस घटना की सूचना मिलने पर कांग्रेस नेता चंद्रशेखर पटवा उक्त स्थल पहुंचकर जिला प्रशासन से भुक्तभोगियों को उचित मुआवजा देने की मांग किया। इसके अलावे दोषियों पर कानूनी कार्यवाई की भी मांग किया है।

तेलिया पोखर का भीड़ काटने वालो पर होगी सख्त कार्यवाई : बीडीओ

इस घटना की सूचना पाते ही मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी हुलास महतो घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने कहा कि सबसे पहले मैं यहां पर पानी को बंद करवाने का काम करूंगा साथ ही उन्होंने कहा की जिन लोगों के द्वारा बिना जिला प्रशासन को सूचना दिए हुए इस तरह की हरकत की गई है उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी वही इस घटना में जिनकी भी आर्थिक क्षति हुई है उनका आंकलन करने के बाद उन्हें उचित मुआवजा भी दिया जाएगा।