Logo
ब्रेकिंग
मां छिन्नमस्तीका मंदिर रजरप्पा में आगामी 30 सितंबर को होगा भव्य गंगा आरती l भैंस ने खाई फसल, ग्वाले को बनाया बंध'क नमामि गंगे योजना अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत श्रमदान एवं नुक्कड़ नाटक का हुआ आयोजन* जारीबाग की महिलाओं ने नारी-शक्ति वंदन अधिनियम के लिए प्रधानमंत्री जी व सांसद जयंत सिन्हा जी को दिया ... Mla मनीष जयसवाल ने कहा सारे चो'र मिलकर ज़ब एक होजाए तो समझें राजा अच्छा काम कर रहा है समाजसेवी निशि पांडे ने आखिर क्यूँ छोड़ा आजसू पार्टी? समाजसेवी निशि पांडे को नेहरू रोड गणपति पूजा समिति द्वारा किया गया सम्मानित Women Reservation Bill: लोकसभा में पेश किया गया नारी शक्ति वंदन अधिनियम AJSU PARTY से समाजसेवी निशि पांडे का इस्तीफा धनबाद बम कांड मुख्य आरोपी गुड़िया देवी रामगढ़ से गिरफ्तार

अमेरिका: राष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर आंतरिक चुनाव, न्यू हैंपशायर में ट्रंप और सैंडर्स जीते

सैंडर्स को आयोवा प्राइमरी में युवा नेता पीट बटीगीग (38) के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

वाशिंगटन। अमेरिका में सत्तारूढ़ रिपब्लिकन (Republican) और विपक्षी डेमोक्रेटिक (Democratic) पार्टी में राष्ट्रपति उम्मीदवार (Presidential Candidate) को लेकर इन दिनों प्राइमरी चुनाव का दौर चल रहा है। न्यू हैंपशायर (New Hampshire) प्रांत में मंगलवार को रिपब्लिकन पार्टी के प्राइमरी चुनाव में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) ने बड़ी जीत दर्ज की। ट्रंप ने इससे पहले आयोवा में 97 फीसद मत हासिल कर प्राइमरी चुनाव जीता था। रिपब्लिकन पार्टी में ट्रंप के अलावा राष्ट्रपति उम्मीदवारी के दो अन्य दावेदार हैं।

न्यू हैंपशायर में विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी के आंतरिक चुनाव में बर्नी सैंडर्स विजेता घोषित किए गए। सैंडर्स को आयोवा प्राइमरी में युवा नेता पीट बटीगीग (38) के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। न्यू हैंपशायर में 78 वर्षीय सैंडर्स को 26 और बटीगीग को 25 फीसद मत मिले। पूर्व उप राष्ट्रपति जो बिडेन (77) पांचवें स्थान पर रहे। अमेरिका में इस साल नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव होना है।

डेमोक्रेटिक पार्टी में बचे दस दावेदार

डेमोक्रेटिक पार्टी में राष्ट्रपति उम्मीदवारी की होड़ में अब दस दावेदार ही रह गए हैं। आयोवा प्राइमरी के बाद एंड्रयू यंग ने मुकाबले से हटने का एलान कर दिया। यंग ने राष्ट्रपति बनने पर हर अमेरिकी को प्रतिमाह एक हजार डॉलर (करीब 71 हजार रुपये) देने का वादा किया था।

इस तरह चुने जाते हैं उम्मीदवार

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव व्यवस्था में दोनों प्रमुख सियासी पार्टियां रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक अपने उम्मीदवार चुनने के लिए सभी 50 राज्यों में बारी-बारी से प्राइमरी चुनाव कराती हैं। इन चुनावों में राज्यों के पार्टी प्रतिनिधि मतदान करते हैं। सबसे ज्यादा प्राइमरी चुनाव जीतने वाले को ही दोनों पार्टियां अपना उम्मीदवार घोषित करती हैं।

nanhe kadam hide