रामगढ़ : पूरे भारत देश में अपने टेस्ट और क्वालिटी के बदौलत पिछले 75 वर्षों से अधिक समय से ग्राहकों का भरोसेमंद केक और बेकरी ब्रांड मोंगिनिस केक शॉप अब आपके शहर रामगढ़ में भी ! जहाँ आपको केक, कुकीज और लजीज स्नैक्स आइटम के ढेर सारे वेरिएंट मिलेंगे जैसे प्रीमियम केक, एग्जॉटिक केक , डिजाइनर, 3d व फोटो केक, पेस्ट्री, ब्राउंन कुकीज, चीज़ केक, डोनट, पैकेट केक और भी बहुत कुछ!
मोंगिनीस केक शॉप का आज विधिवत उद्घाटन द फैमिली मार्ट, नई सराय, अंशू प्लाजा में द फैमिली मार्ट की संचालक सियामणि देवी के द्वारा फीता व केक काटकर किया गया! उद्घाटन के मौके पर पहुंचे मोंगिनीस केक शॉप के झारखंड हेड मृत्युंजय कुमार ने बताया कि पूरे विश्व में अपनी टेस्ट, क्वालिटी और क्वांटिटी के बदौलत पिछले 75 वर्षों के अधिक समय से पुरे विश्व के 7 कंट्री में 2500 ब्रांच तो सिर्फ भारत में 1500 ब्रांच सफलता पूर्वक संचालित हो रहे है!
मोंगिनीस शॉप की संचालक एडवोकेट प्रियंका शर्मा ने जहां उनके शॉप में मिलने आइटम्स के बारे में बताया वही वहां पहुंचे केक और डोनट का आनंद ले रहें आदित्य और शिवम ने बताया की कि इस बार का क्रिसमस और न्यू ईयर मोंगीनिस के साथ मनाएंगे!
Related Posts