Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई से व्यापारियों में हुआ सुरक्षा का माहौल उत्पन्न Nda प्रत्याशी सुनीता चौधरी के साथ दुलमी में हुई घटना पर रजरप्पा थाना में मामला दर्ज! रामगढ़ विधानसभा में 72.22 प्रतिशत मतलब 258393 मतदाताओं ने किया मतदान। रामगढ़ करेगा वोट, 20 नवंबर के नारे से गूंज उठा शहर।l रामगढ़ विधानसभा के निर्देलीय प्रत्याशी पंकज ने जनसंपर्क कर मांगा वोट श्री गुरु नानक देव जी की 556वें जयंती पर रामगढ़ में निकाला भव्य शोभायात्रा जिला प्रशासन रामगढ़ का प्रयास हुआ सफल, बड़कागांव विधानसभा में 68.8 फ़ीसदी हुआ मतदान श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रंगोली बनाकर दिया मतदान का संदेश PCR अध्यक्ष वीरू कुमार ने बीमार पत्रकार चंद्रदीप बक्शी का जाना कुशलक्षेम, किया आर्थिक सहयोग श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर दूसरे दिन निकाली गई प्रभात फेरी।

रामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई से व्यापारियों में हुआ सुरक्षा का माहौल उत्पन्न

Waves Hotel में चोरी करने वाला आकाश मध्यप्रदेश से गिरफ्तार, नगद 14.31लाख व जेवर बरामद

रामगढ़ पुलिस ने फास्ट एक्शनमोड में कार्रवाई करते हुए जहां 48 घंटे के भीतर चोरी के कांड का उद्वेदन किया और इस घटना को अंजाम देने वाले चोर को गिरफ्तार करते हुए चोरी कि गयी नकत14.31 लाख व जेवररात बरामद किया है !

यह उद्वेदन रामगढ़ पुलिस के लिए जहां बड़ी सफलता साबित हुई वहीं पुलिस की त्वरित करवाई ने रामगढ़ के व्यापारियों में सुरक्षा का माहौल उत्पन्न कर दिया है! पुलिस कि कार्यशैली से प्रभावित व्यापारी संजीव चड्ढा ने पुलिस अधीक्षक सहित उनके टीम में शामिल लोगों को सम्मानित किया वही तत्परता के साथ इतने कम समय में कांड के उद्वेदन के लिए पुलिस परिवार का आभार व्यक्त किया!
दरअसल 28नवंबर की रात्रि रामगढ़ शहर के लोहार टोला स्थित वेब होटल के मालिक संजीव चड्ढा के घर से करीब 15 लाख रुपए नकत और जेवर चोरी कर ली गई थी, जिसकी सूचना पर पुलिस अधीक्षक रामगढ़ श्री अजय कुमार ने रामगढ़ एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया! जिस टीम ने टेक्निकल सेल की सहायता से मध्य प्रदेश के सागर जिला अंतर्गत मोती नगर थाना क्षेत्र में छुपे हुए घटना को अंजाम देने वाले आकाश धनक को गिरफ्तार किया व घटना में चोरी की गई नकद 14.31 लांख रुपए व जेवर रामगढ़ पुलिस ने बरामद कर लिया!