Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ विधानसभा में 72.22 प्रतिशत मतलब 258393 मतदाताओं ने किया मतदान। रामगढ़ करेगा वोट, 20 नवंबर के नारे से गूंज उठा शहर।l रामगढ़ विधानसभा के निर्देलीय प्रत्याशी पंकज ने जनसंपर्क कर मांगा वोट श्री गुरु नानक देव जी की 556वें जयंती पर रामगढ़ में निकाला भव्य शोभायात्रा जिला प्रशासन रामगढ़ का प्रयास हुआ सफल, बड़कागांव विधानसभा में 68.8 फ़ीसदी हुआ मतदान श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रंगोली बनाकर दिया मतदान का संदेश PCR अध्यक्ष वीरू कुमार ने बीमार पत्रकार चंद्रदीप बक्शी का जाना कुशलक्षेम, किया आर्थिक सहयोग श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर दूसरे दिन निकाली गई प्रभात फेरी। श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर पहले दिन नकाली गई प्रभात फेरी। रामगढ़: पुलिस ने 543 केजी डोडा किया बरामद, एक गिरफ्तार 

रामगढ़ विधानसभा के निर्देलीय प्रत्याशी पंकज ने जनसंपर्क कर मांगा वोट

रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के निर्देलीय प्रत्याशी के रूप में कुशवाहा पंकज महतो ने रामगढ़ शहर के हर दुकानदार प्रचार प्रसार किया। निर्देलीय प्रत्याशी कुशवाहा पंकज महतो फुल गोभी छाप( 15 नम्बर ) में वोट डालने की अपील की गई। पंकज ने बताया कि हमारे रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में महागठबंधन विकास न किया और न आजसू पार्टी तथा भाजपा ने विकास कार्य किया गया। हमलोग ने कई आंदोलन के जेल जाना पड़ा। रामगढ़ पुर्व विधायक सह पुर्व मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने पेयजल सह स्वाच्छता मंत्रालय में रहते हुए। रामगढ़ शहरी क्षेत्र में शुद्ध पेयजल आपूर्ति योजना धरातल उतर नहीं सके। इतना ही नहीं आजसू पार्टी परिवारवाद से घिरी हुई हैं। वहीं रामगढ़ पुर्व विधायक ममता देवी को तीन साल छह महीने तक शुद्ध पेयजल के साथ स्वास्थ्य अच्छा हो ऐसा एक कार्य करने नहीं सकी। उक्त मौके पर रहीश अंसारी, गुरुदयाल करमाली, पवन कुमार महतो, बिनोद कुशवाहा, इंद्रजीत कुमार,विजय दुबे, अंकित पटेल, आकाश तिवारी,रौशन तिवारी, आरीफ राजा,दीपक भट्ट, रजऊल अंसारी नीरज यादव, लालू यादव, राजकुमार आदि सैकड़ों समर्थक प्रचार प्रसार में शामिल हुए।