Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ विधानसभा में 72.22 प्रतिशत मतलब 258393 मतदाताओं ने किया मतदान। रामगढ़ करेगा वोट, 20 नवंबर के नारे से गूंज उठा शहर।l रामगढ़ विधानसभा के निर्देलीय प्रत्याशी पंकज ने जनसंपर्क कर मांगा वोट श्री गुरु नानक देव जी की 556वें जयंती पर रामगढ़ में निकाला भव्य शोभायात्रा जिला प्रशासन रामगढ़ का प्रयास हुआ सफल, बड़कागांव विधानसभा में 68.8 फ़ीसदी हुआ मतदान श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रंगोली बनाकर दिया मतदान का संदेश PCR अध्यक्ष वीरू कुमार ने बीमार पत्रकार चंद्रदीप बक्शी का जाना कुशलक्षेम, किया आर्थिक सहयोग श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर दूसरे दिन निकाली गई प्रभात फेरी। श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर पहले दिन नकाली गई प्रभात फेरी। रामगढ़: पुलिस ने 543 केजी डोडा किया बरामद, एक गिरफ्तार 

जिला प्रशासन रामगढ़ का प्रयास हुआ सफल, बड़कागांव विधानसभा में 68.8 फ़ीसदी हुआ मतदान

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुआ प्रेस वार्ता का आयोजन 

2019 विधानसभा चुनाव से करीब 5% अधिक हुआ बड़कागांव 2024 चुनाव में मतदान : उपायुक्त

रामगढ़: झारखंड विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के प्रथम चरण अंतर्गत 22 बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के मतदान समाप्ति के पश्चात एन०आई०सी० कॉन्फ्रेंस हॉल में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। वार्ता के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रामगढ़ श्री चंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक रामगढ़ श्री अजय कुमार ने सभी मीडिया प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए बताया कि 22-बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत शाम 5:00 बजे तक केरेडारी प्रखंड में 53711(74.4 प्रतिशत), टंडवा प्रखंड में 8845 (57.38 प्रतिशत), बड़कागांव प्रखंड में 79413 (72 प्रतिशत) एवं पतरातू प्रखंड में 120851 (63.81 प्रतिशत) इस प्रकार कल 262820 (68.08 प्रतिशत) लोगों ने मतदान किया। कुछ एक स्थान पर अभी मतदान चल रहा हैं अतः यह प्रतिशत बढ़ेगा। पिछले विधानसभा के मुकाबले इस बार लगभग 5 प्रतिशत ज्यादा मतदान हुआ है। साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मतदान के दौरान किसी भी तरह का कोई व्यवधान उत्पन्न नहीं हुआ और मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ! प्रेस वार्ता के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने सभी मीडिया प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए बताया कि मतदान समाप्ति के पश्चात अब रामगढ़ कॉलेज रामगढ़ में बनाए गए वज्र गृह में सभी मतदान पदाधिकारी पहुंचेंगे जहां उचित व्यवस्था के साथ सभी से मतदान कराए गए ई०भी०एम० प्राप्त कर उसे वज्र गृह में रखा जाएगा। प्रेस वार्ता के दौरान निर्वाची पदाधिकारी 22 बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता रामगढ़ श्रीमती दीप्ति प्रियंका कुजूर, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री रविंद्र कुमार गुप्ता, वरीय पदाधिकारी मीडिया को सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ प्रभात शंकर, प्रभारी पदाधिकारी मीडिया कोषांग सह सोशल मीडिया पब्लिसिटी ऑफिसर श्री विक्रम सोनी, स्वागतक जिला जनसंपर्क कार्यालय श्री नीतीश कुमार सहित विभिन्न संस्थाओं के मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।