अगर आप शराब पीने के शौकीन है और आप झारखंड के रामगढ़ वासी हैं तो सतर्क हो जाए यह खबर आपके लिए है, क्योंकि रामगढ़ पुलिस ने ऐसे अवैध शराब कारोबारियों के गिरोह का पर्दाफाश किया है! जो न सिर्फ नकली और सस्ता शराब को मिक्स कर उसे विभिन्न कंपनी के ब्रांडेड बोतल में भरकर रैपर लगाकर उसे पर ढक्कन व सील बंद कर बाजार में बेचने का काम कर रहें थे!
बल्कि वो इस नकली अंग्रेजी शराब के बोतलों पर झारखंड सरकार का मोहर लगाकर आप तक पहुंचाते हैं ताकि आपको किसी भी प्रकार का संदेह न हो और बड़े ही मजे से अपने पैसे से आपको तिल तिल मारने वाली वाली शराब को खरीद लेते हैं, हालांकि रामगढ़ पुलिस को इस संदर्भ में बड़ी सफलता हाथ लगी, पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर Sdpo परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में गठित टीम ने रामगढ़ थाना क्षेत्र के परसोतिया के एक अल्बेस्टर सीट मकान से बड़े तादाद में रखें विभिन्न ब्रांडों के नकली अवैध विदेशी शराब को जब्त किया है। पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता में बताया की Sdpo के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने छापेमारी कर विभिन्न ब्रांडों के 96 बोतल नकली विदेशी शराब बरामद किया है, इसके साथ ही इस कारोबार में संलिप्त एक व्यक्ति श्याम कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील किया कि आप अपने क्षेत्र में अगर कोई ऐसी गतिविधि यदि देखते हैं तो पुलिस को तत्काल सूचना दें ताकि वह ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ कर आपको और आपके परिवार को सुरक्षित रख सके!