Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन, आजसू ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला माँ को कैद कर कुंभ गए बेटे की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने किया तलब, विधायक ने कि कार्रवाई की मांग

संतालपरगना में राजनीतिक हलचल तेज l बाबूलाल के बयान के बाद प्रदीप यादव का पलटवार

रांची : झारखंड के पहले मुख्यमंत्री रह चुके बाबूलाल मरांडी के सबसे करीबी कांग्रेसी विधायक प्रदीप यादव ने बाबूलाल पर कड़ी टिप्पणी करते हुए निशाना साधा है। प्रदीप यादव ने कहा है कि बाबूलाल अब अटपटी बातें कह रहे हैं। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि बाबूलाल को गिरगिट छू दिया है, जिससे उनके रंग बार-बार बदल रहे हैं। प्रदीप यादव ने आखिर क्या कुछ कहा है, जरा सुन लेते हैं।

वीओ- इधर जब बाबूलाल पर कांग्रेसी नेताओं की तरफ से कड़ी टिप्पणी सामने आने लगे तो लाजमी है कि बीजेपी चुप नही रह सकती थी। ऐसे में बीजेपी के विधायक रंधीर सिंह ने कहा है कि प्रदीप यादव का जगह कांग्रेस में नहीं है। प्रदीप यादव को बीजेपी में आ जाना चाहिए। उन्हें पार्टी की तरफ से टिकट भी दिया जाएगा। साथ ही साथ उन्होंने बाबूलाल की तरफ से प्रदीप यादव के साथ का भी जिक्र किया है और कहा है कि प्रदीप यादव को तो राजनीति में बाबूलाल ने ही मौका दिया है।

फाइनल – दरअसल बाबूलाल की तरफ से झारखंड विकास मोर्चा का विलय बीजेपी में किए जाने के बाद उनके साथ के दो विधायक प्रदीप यादव और बंधु तिर्की कांग्रेस का हाथ थाम लिया। जबकि बाबूलाल ने बीजेपी में पुनर्वापसी की। बीजेपी ने भी बाबूलाल का पूरा सम्मान करते हुए प्रदेश अध्यक्ष के रुप में उन्हें स्थापित किया। लेकिन प्रदीप यादव और बंधु तिर्की को कांग्रेस में वह सम्मान नहीं मिला जो पहले उन्हें मिलता था। ऐसे में राजनीति में तो बयानबाजी होनी ही है। तो अब नए नए बयान और नई राजनीति झारखंड में जारी है।