मेरी माटी- मेरा देश” के तहत कलश यात्रा के लिए जाने वाली टीम को उपायुक्त द्वारा अमृत कलश सौंपकर वाहन को हरी झंडी दिखाकर आगे यात्रा के लिए किया गया रवाना
गुमला: समाहरणालय परिसर में जिला अंतर्गत संचालित “मेरी माटी-मेरा देश” अभियान तहत विभिन्न प्रखंडों के अलग-अलग गांव से संग्रहित मिट्टी से युक्त अमृत कलश को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के द्वारा नेहरू युवा केंद्र की टीम को आगे की अमृत कलश यात्रा के लिए सौंपा कर वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह टीम संग्रहित अमृत कलश को सम्मान सहित रांची ले जाएगी, जहां से आगामी दिवस को समस्त राज्य से संग्रहित अमृत कलश को दिल्ली की यात्रा के लिए प्रस्थान किया जाएगा।
इस दौरान मौके पर उप विकास आयुक्त ,परियोजना निदेशक आईटीडीए इंदु गुप्ता,अपर समाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी,जिला कल्याण पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहें।