Logo
ब्रेकिंग
अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन, आजसू ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला माँ को कैद कर कुंभ गए बेटे की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने किया तलब, विधायक ने कि कार्रवाई की मांग आकर्षक 50% के डिस्काउंट के साथ TSS द सिल्वर सीजर ब्यूटी सलून का हुआ सुभारम्भ बूढ़ी माँ को घर में बंद कर पुण्य कमाने कलयुगी बेटा गया कुम्भ, माँ प्लास्टिक खाने को हुई मजबूर शहीद कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी को बिदाई देने उमड़ा जनसैलाब, उपायुक्त ने दी श्रद्धांजलि Jmm के राज्यव्यापी सदस्यता अभियान से रामगढ़ में बड़ी संख्या में जुड़ रहें लोग Royal इंटरप्राइजेज के सौजन्य से Addo ब्रांड के connect पार्टनर मीट का रामगढ़ में आयोजन | झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय दुलमी का मंत्री रामदास सोरेन ने किया उद्धघाटन। हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल की संसदीय सत्रों में पहली ही बार में बेमिसाल उपलब्धि

रामगढ़ से कांवरियों का जत्था बाबा नगरी के लिए रवाना आजसू ने अंग वस्त्र देकर किया सम्मानित

कांवरियों का सम्मान करना ही हमारा धर्म है : नीरज मंडल

रामगढ़ शहर के वार्ड नंबर 3 एवं अन्य क्षेत्रों से कांवरियों का एक विशाल जत्था बोल बम के जयकारे लगाते हुए रामगढ़ से देवघर के लिए आज रवाना हुआ l बाबा नगरी देवघर जाने से पहले विधायक सुनीता चौधरी के निर्देश पर रामगढ़ नगर सचिव नीरज मंडल, नगर कार्यकारी अध्यक्ष कुलदीप वर्मा, महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष अनुपमा सिंह, बिक्की ठाकुर, चंदन ठाकुर इन सभी के द्वारा सभी कांवरियों को द्वारा भगवा वस्त्र देकर सम्मानित किया गया l इस मौके पर सभी कांवरियों के द्वारा बोल बम के नारों के साथ बाबा नगरिया दूर है जाना जरूर है जैसे जयकारों से पुरा शहर गूंज उठा l मौके पर नगर सचिव नीरज मंडल ने कहा कि पवित्र सावन मास में लाखों की संख्या में कांवरिया देवघर जाकर शिव जी पर जल चढ़ाते हैं और शिव जी से अपनी मनोकामना पूर्ण हेतु प्रार्थना करते हैं और हमलोगो सौभाग्य है की कांवरियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित करने का मोका मिला l भगवान भोलेनाथ इन सभी की यात्रा को सफल करें एवं सभी को मनोकामना पूर्ण करें l
देवघर जाने वालों में मोहन, अमर, कारू , शशि, सुनील, सोनू , कृष्ण, कमल, सागर, पियूष कुमार,अमित, संदीप कुमार, चंदन कुमार ,रेखा देवी, दीक्षा देवी, हीरामणि देवी, रिंकू सिंह, सोना देवी, सपना देवी, प्रीति देवी सुरभी कुमारी सहित कई कांवरिया रवाना हुए l