Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन, आजसू ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला माँ को कैद कर कुंभ गए बेटे की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने किया तलब, विधायक ने कि कार्रवाई की मांग

पूर्व विधायक ने रामगढ़ थाना में दिया धरना, लगाए गंभीर आरोप, समर्थकों को पुलिस ने खदेड़ किया बाहर l

रामगढ़ : झारखंड के रामगढ़ जिले के रामगढ़ थाना परिसर में पूर्व विधायक शंकर चौधरी अपने समर्थकों के साथ धरना देते हुए पुलिस के साथ खूब बवाल काटा। वीडियो में देख सकते हैं कि किस प्रकार से थाना परिसर में पूर्व विधायक शंकर चौधरी के नेतृत्व में बड़ी तादाद में उनके समर्थक थाना परिसर में घुस गए और किस प्रकार से हो हंगामा का नजारा उत्पन्न हो गया।

दरअसल रामगढ़ थाने के एक दरोगा पर गंभीर आरोप लगा है, दरोगा को 50 हजार घुस की रकम नही मिलने पर एक युवक को बेरहमी से मारपीट करने का गंभीर आरोप लगा हुआ है।
इस मामले में धरने पर बैठे शंकर चौधरी के बताया कि पिछले दिनों एक जमीन विवाद मामले में रामगढ़ थाने के दरोगा सुरेंद्र सिंह कुंटिया ने चरण केवट से 50 हजार रुपए घुस मांगा था , नही दिए जाने से उस दरोगा ने चरण केवट को थाने लाकर उसके साथ जमकर मारपीट कर उसे लहू लुहान कर दिया। इस मामले में सुरेंद्र सिंह कुंटिया के खिलाफ इसी थाने में हमलोग एफआईआर भी दर्ज करवाए है, लेकिन दरोगा पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है, इसलिए हमलोग उस दरोगा को सस्पेंड करने की मांग को लेकर थाने में धरना दे रहे है। वही इस मामले में रामगढ़ थाने के इंस्पेक्टर रोहित कुमार ने बताया की 283/22 कांड संख्या के अभियुक्त हैं चरण केवट जिन पर आरोप है कि फर्जी तरीके से वे घर और जमीन खरीदे है जिसका अनुसंधानकर्ता सुरेंद्र सिंह कुंटिया हैं ये लोग जो आरोप लगा रहे हैं सारे बेबुनियाद हैं।