Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन, आजसू ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला माँ को कैद कर कुंभ गए बेटे की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने किया तलब, विधायक ने कि कार्रवाई की मांग

मोशन एजुकेशन का रामगढ़ में हुआ सेमिनार, 500 से अधिक छात्र हुए शामिल ।

रामगढ़ : मोशन इंस्टीट्यूट, रांची द्वारा टीचर स्टूडेंट सेमीनार का भव्य आयोजन मारवाड़ी धर्मशाला मे किया गया । इस सेमिनार में कक्षा 6 से 12 वी तक के करीब 500 से अधिक छात्रों ने शिरकत किया । बच्चों को अपने आने वाले भविष्य की यात्रा को कैसे सफल बनाना है एवम अपने लक्ष्य के प्रति लगकर कैसे मेहनत करनी है, उसके बारे मे समझा । मोशन इंस्टीट्यूट, रांची की 15 सदस्य टीम ने बच्चों के सभी प्रश्नों का बड़ी ही सफलतापूर्वक उत्तर दिया और कैसे एक विद्यार्थी अपने जीवन के सभी लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है उसके बारे में बताया ।

सोमीनार का मुख्य उद्देश्य बच्चों के उज्ज्वल भविष्य को बनाने के कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स एवम 10वी के बाद सही धारा चुनने के 4 स्टेप्स बताए गए । बाकी विशेष जानकारी मोशन इंस्टीट्यूट रांची के डायरेक्टर कृष्णा अग्रवाल व उनकी पत्नी सृष्टि अग्रवाल ने दी । मोशन एजूकेशन के चेयरमैन एवम् डायरेक्टर्स ने भी अपने संबोधन में बच्चों को प्रोत्साहित कर उनका मार्गदर्शन किया। उन्होंने मोशन इंस्टीट्यूट कोटा के बारे में भी बताया की मोशन इंस्टीट्यूट कोटा के डायरेक्टर नितिन विजय सर हैं जो लगातार 2007 से बच्चो की भविष्य IIT-JEE एवम NEET मे बना रहे है । मोशन इंस्टीट्यूट की पूरे भारतवर्ष में 60 से भी ज्यादा शाखाएं हैं और बड़ा ही हर्ष का विषय है की झारखंड में एकमात्र शाखा — रांची लालपुर चौक पर स्थित है। मोशन इंस्टीट्यूट रांची के डायरेक्टर कृष्णा अग्रवाल ने बताया कि कैसे 3 वर्षों के कम समय में मोशन इंस्टीट्यूट ने झारखंड मे अमिट छाप छोड़ी है । हमारे यहां सभी शिक्षक कोटा से ही बुलाए जाते हैं । लगभग 500 बच्चे हमारे यहां ऑफलाइन और ऑनलाइन से उच्च स्तरीय शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं । इस छोटे से अवधि में ही हमारे इंस्टिट्यूट से 150 से अधिक छात्रों ने आईआईटी और नीट की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है । उन्होंने अपने समापन भाषण में सभी छात्र एवं छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की…
*मोशन एजुकेशन के इस सेमिनार में शामिल होने में Dr ऐ के बेरलिया, बजरंग लाल अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल , जगदीश गोयल, महावीर खंडेलवाल, डी के सिंह सर, विश्वकर्मा सर, गोस्वामी सर, एवम कई स्कूल्स के टीचर्स उपस्थित रहे!*