Logo
ब्रेकिंग
रांची एक्सप्रेस के ब्यूरो चीफ अनिल विश्वकर्मा के पिता महेश विश्वकर्मा का निधन आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त

रामगढ़ से पैदल मार्च करते हुए दिल्ली के लिए रवाना हुए स्वच्छता दूत।

रामगढ़ : झारखंड के रामगढ़ जिले से स्वच्छता दूत की एक बड़ी ही खूबसूरत तस्वीर सामने आई है। जहां पांच सदस्यीय स्वच्छता दूत की यह टीम रामगढ़ जिले के गोला से पैदल मार्च करते हुए दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी हैं, यह टीम रास्ते में चौक चौराहों में मिलने वाली गंदगियों को न सिर्फ साफ सफाई करते हुए जा रही है, बल्कि लाउडस्पीकर के जरिए स्वच्छता को लेकर प्रचार-प्रसार भी करते हुए जा रही हैं, इनके सफाई अभियान की इस जज्बे को देख लोग जगह-जगह इन्हे सलाम कर रहे हैं। इस टीम के साथ कूड़ा ढोने वाली दो आटो के साथ एक रिक्शा ट्राली भी साथ चल रही है।
दरअसल गोला प्रखंड में ये सफाईकर्मी मां छिन्नमस्तिका ट्रस्ट नामक संस्था बनाकर अपने इलाके के युवाओं को इससे जोड़ रखा है, जो प्रतिदिन अपने प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में बाजार चौक चौराहों को क्रमवार जाकर वहां साफ सफाई कर स्वच्छ भारत मिशन में अपना निशुल्क सहयोग पिछले छह वर्षो से देते आ रहे हैं।

इनके अनुसार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छता अभियान के सपने को जिस प्रकार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश में चला रहे है, इन्ही के कार्यों से प्रेरित होकर हमलोगो ने भी इस सफाई अभियान के जरिए लोगो को यह संदेश देने का काम कर रहे है कि मानव जीवन में स्वच्छता के साथ स्वस्थ जीवन जीना कितना महत्वपूर्ण है, क्योंकि करोना महामारी कि त्रासदी हमलोग झेल चुके है।
ट्रस्ट के संस्थापक अमर कुशवाहा का कहना है की हमलोग दिल्ली जाने का बारह सौ अस्सी किलोमीटर के इस सफर के बीच रास्ते में आने वाले सभी शहर और ग्रामीण क्षेत्रों की सफाई करते हुए आगे बढ़ते जाएंगे और यह यात्रा करीब छह माह तक की होगी, ताकि इस तरह स्वक्षता का संदेश सभी तक पहुंचें, ताकि प्रधानमंत्री का स्वक्ष भारत का सपना सिर्फ कागजों पर न रहे, बल्कि धरातल पर भी इसका असर दिखे ।
सफाईकर्मियों के रूप में दिल्ली जाने वाले पांच सदस्यीय दल में शामिल अमर कुशवाहा, रंजित महतो, सुदेश महतो, तनु साव एवं मनु महतो शामिल है।